आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडा फहराया. उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सीएम रोज पर्यटक बनकर प्रदेश में घूम रहे हैं. लेकिन लोगों को आपदा में राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आपदा में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए काम करे.
गोविंद सिंह डोटासरा ने सुबह 7 बजे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराया और ध्वज की सलामी ली. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, हमारे वीर सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई. हमारा देश बाबा साहब के संविधान के मुताबिक चलता है लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार अपने हिसाब से संविधान को खंडित करना चाहती है. प्रधानमंत्री ने सेना को भी नहीं छोड़ा. सरकार ने अग्निवीर योजना से सैनिकों को कमजोर किया है. बड़े-बड़े घोटाले हुए उन पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. सरकार नफरत बढ़ाने का काम कर रही है. जो हम सबके लिए चिंता की बात है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. महेश जोशी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस ने बनाया स्वर्णिम भारत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वर्णिम भारत बनाने और धर्मनिरपेक्षता के साथ चलने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नफरत फैलाने वाली ताकतों को नेस्तनाबूद और उन्हें सत्ता से हटाने के लिए संकल्प लेकर काम करे. वे बोले- प्रदेश के लोगों ने भाजपा को सत्ता दी, लेकिन आज तक एक भी काम नहीं हुआ. केवल बयानबाजी चल रही है. उन्होंने कांग्रेस के लोगों से आह्वान किया कि गांव-ढाणी में ध्यान रखें और आपदा से पीड़ित-प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में जुटें.
आपदा में मंत्री और सीएम के बीच लड़ाई
उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली से आने वाली पर्ची के हिसाब से चल रही है. प्रदेश में बाढ़ के हालात हैं. अतिवृष्टि में लोग मर रहे हैं. पहले जब हीट वेव से लोग मरे तब भी सरकार ने बिजली-पानी का इंतजाम नहीं किया. प्राकृतिक आपदा में मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच लड़ाई चल रही है. भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने के अलावा कोई काम नहीं हो रहा. अतिवृष्टि में सैकड़ो जान चली गई है. बच्चे मर रहे हैं. आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में सत्ता में बैठे लोग अपनी मस्ती में मस्त हैं और दिल्ली के इशारों का इंतजार कर रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.