शहर में गुरुवार अलसुबह शुरू हुई तेज बारिश के चलते देईखेड़ा पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर महावीर कॉलोनी के नाले में पलट गई. जीप में एसएचओ सहित दो जवान सवार थे. तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया.
देईखेड़ा एसएचओ किसी मुकदमे के सिलसिले में डाक्टर की राय लेने बूंदी आए थे. वापस लौटते समय सड़क पानी से लबालब थी. इसके चलते नाला नजर नहीं आया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि सरकारी काम से बूंदी आई देइखेड़ा पुलिस जीप महावीर कॉलोनी के नाले में पलट गई. हादसे में एसएचओ सहित सवार 3 जवानों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोतवाली थानाधिकारी व जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर जवानों को बाहर निकाला. क्रेन मंगवाकर जीप को नाले से बाहर निकाला गया. पुलिस अधिकारी और जवानों के सकुशल निकलने के बाद सब ने राहत की सांस ली.गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर तेज बारिश हो रही है. इससे सड़कों पर इस कदर पानी भर जाता है कि यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि कहां गहरा गड्ढा है और कहां नाला. इसी के चलते कई हादसे सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.