जयपुर में अतिवृष्टि के चलते आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की टीमें मुस्तैदी से कार्य कर रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर सूचना मिलते ही मौके के लिए नागरिक सुरक्षा की टीमें रवाना की जा रही हैं। साथ ही जल भराव प्रभावित इलाकों एवं संभावित दुर्घटना स्थलों से रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि बुधवार रात जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि टीला नंबर एक और दो जवाहर नगर में अतिवृष्टि के चलते जलभराव ज्यादा हो जाने से आसपास के मकान की तरफ तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। लोगों को सुरक्षित करने एवं आवश्यकता पड़ने पर लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने हेतु नागरिक सुरक्षा रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा टीला नंबर एक व दो में स्थित मकानों में लोगों से संपर्क किया गया और उन्हें सुरक्षित रखने एवं प्रशासन की ओर से उनके लिए किया जा रहे अन्य उपायों की जानकारी देते हुए उन्हें अपने घरों में सुरक्षित किया। जिन घरों में पानी भरने की संभावना थी उन जगहों से लोगों को आसपास के अन्य घरों में शिफ्ट किया गया ताकि वह अपने मकान की और अपने सामान की देखभाल कर सकें।
इसके साथ ही लगातार तीन मडपंप की सहायता से पानी को निकालने की व्यवस्था भी की गई। रेस्क्यू टीम द्वारा रात भर जल की स्थिति पर नजर रखी गई और लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने हेतु प्रत्येक घर में संपर्क किया गया।
उन्होंने बताया कि लाल डूंगरी, कचरा डिपो के पास गलता जी में एक एनीकट टूटने तथा पानी बहने और मलबा बहकर आने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पानी के साथ मिट्टी बह कर आई थी लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। जेसीबी द्वारा मिट्टी हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई और सभी को सुरक्षित रहने तथा प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमों को एक्टिव मोड पर रखा गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में लोगों को वहां से शिफ्ट किया जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.