राज्य में जारी भारी बारिश के कारण गुरुवार (15 अगस्त) को बीकानेर जिला मुख्यालय के अलावा नोखा क्षेत्र में जल भराव से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. वहीं बूंदी, बारां, टोंक, नागौर और जयपुर ग्रामीण में भी तेज बरसात से नदी नाले उफान पर रहे और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान जयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों में तेज बारिश के आसार रहेंगे. 17-18 अगस्त से भारी बारिश का दौर थमने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त से फिर भारी बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी.
बीकानेर से गुजर रही है ट्रफ लाइन
प्रदेश में साइक्लोनिक सिस्टम फिलहाल उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. जबकि मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर के ऊपर से गुजर रही है. सिस्टम के इस असर से शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 17 अगस्त से हालांकि बारिश का दौरा सुस्त पड़ जाएगा, लेकिन बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में राखी तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इन क्षेत्रों में माध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना रहेगी.
गुरुवार को यहां मेघ रहे मेहरबान
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज भी हुई, तो पश्चिमी राजस्थान की कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली. सबसे अधिक बारिश जयपुर में 150.0 मिमी दर्ज की गई. पूरे मानसून सीजन में राज्य में औसत बरसात 415 MM होती है, जबकि इस सीजन में 1 जून से 14 अगस्त तक ही 416MM बरसात हो गई है. इस बार मानसून सबसे ज्यादा जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग पर मेहरबान रहा. वहीं उदयपुर संभाग में इस बार औसत के मुकाबले कम बरसात देखने को मिली.
प्रदेश में मौतों का सिलसिला जारी
भारी बरसात के कारण अलग-अलग हादसों में गुरुवार को प्रदेश में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र के भांकरी गांव के पास डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. यहां पोखर में डूबने से बालक-बालिका ने दम तोड़ दिया. वहीं धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में उटांगन नदी में नहा रहे युवक को बचाने के चक्कर में 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. हादसे में पवन पुत्र डालचंद के शव की तलाशी के लिए SDRF की टीम का सर्च अभियान जारी है. उधर दौसा के लवाण उपखंड क्षेत्र के कोटा पट्टी में पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. यह युवक मवेशी चराने को गया था, जहां तालाब में से मवेशियों को निकालते समय डूबने से उसकी मौत हो गई. SDRF टीम ने रात भर मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह 4 बजे युवक का शव बाहर निकाला. जयपुर के नाहरगढ़ की पहाड़ी पर हथिनी कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए. सिविल डिफेंस टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.