जोबनेर में आफत मूसलाधार, बारिश के बाद घरों में भरा पानी, आपदा प्रबंधन की टीम जुटी राहत कार्य में

जिले के जोबनेर क्षेत्र में दो-तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद गुरुवार देर रात मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों का जन जीवन भी प्रभावित हुआ है. देर रात को जोबनेर क्षेत्र के गांव माच्छरखानी में भारी बारिश के चलते कई घरों में बारिश का पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. निचली कॉलोनी में पानी भरने की सूचना मिलते ही जोबनेर उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह भी मौके पर पहुंचे और जल भराव क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रबंधन की टीमों को मौके पर बुलाकर पानी निकासी के प्रयास शुरू करवाए.

वहीं देर रात घरों में बढ़ते पानी के स्तर को देखते हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. आपदा प्रबंधन की टीम ने जेसीबी से पानी निकासी का रास्ता बनाकर पानी को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, घरों में घुसे पानी लेकर पंप सेट लगाकर पानी की निकासी की जा रही है. फिलहाल आपदा प्रबंधन की टीम में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायत राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद है. जो घरों में भरे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

वार्ड पंच गिरधारी मामोडिया ने बताया कि देर रात घरों में पानी भरने के मामले को लेकर जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा को अवगत कराया, जहां जिला प्रमुख ने उच्च अधिकारियों से पूरे मामले को लेकर जानकारी ली और जल्द लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए.

भारी बारिश से खेतों में भरा पानी

 जोबनेर क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है. देर रात 4 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद क्षेत्र के हालात बिगड़ गए. खेतों में पानी भर गया जिससे फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गई. खेतों में बने पानी के पौंड भी ओवरफ्लो होकर टूट गए, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया. लोग रात भर परेशान होते रहे. आपदा प्रबंधन की ओर से पानी निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |