कोयला घोटाले में ACB की बड़ी कार्रवाई, आरोपी कलेक्टर समीर के ससुराल में छापेमारी

आज छत्तीसगढ़ की एसीबी ने अनूपगढ़ में एक बड़ी छापेमारी की, जिसमें छत्तीसगढ़ जिला कलेक्टर समीर बिश्नोई के ससुराल में सर्च अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय तरीके से की गई. कार्रवाई के दौरान टीम ने घर को सील कर दिया था और बाहर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया था.

दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुआ सर्च अभियान

 छत्तीसगढ़ की एसीबी टीम का सुबह से चल रहा सर्च अभियान दोपहर 1:30 बजे समाप्त हो गया. छत्तीसगढ़ एसीबी के डिप्टी एसपी राहुल शर्मा ने इस सर्च अभियान के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की एसीबी के निर्देशानुसार यह सर्च अभियान चलाया गया था और जो भी इनपुट्स है उन्हें मीडिया के साथ फिलहाल शेयर नहीं किया जा सकता. इस सर्च अभियान में एसीबी की टीम को क्या इनपुट्स मिले इस बारे में जानकारी छत्तीसगढ़ की एसीबी द्वारा ही जारी की जाएगी. बता दें कि समीर बिश्नोई का ससुराल राजस्थान के अनूपगढ़ में स्थित है, और उनके साले गौरव गोदारा का व्यापारिक कार्य काफी बड़ा है.

कोयला घोटाले में आरोपी है समीर बिश्नोई

 समीर बिश्नोई कोयला घोटाले में आरोपी हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं. पूर्व में छत्तीसगढ़ ईडी ने समीर बिश्नोई के पास से करोड़ों रुपए की नकदी और आभूषण भी बरामद किए थे.

क्या है कोयला घोटाला केस

छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला, लेवी वसूली का केस प्रवर्तन निदेशालय की रेड में सामने आया था. कोयला परिवहन में कोल व्यापारियों से कोल वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था. खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को इसके लिए आदेश जारी किया था. इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी. इस पूरे केस का मास्टरमाइंड और किंगपिन कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया है, जो 25 रुपये प्रति टन के हिसाब से अवैध रकम जमा कराता था. इस तरह से कोयला घोटाला मामले में लगभग 570 करोड़ रुपए की वसूली की गई थी. कोयला घोटाला केस में निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया जेल में बंद है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |