राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर की गई भर्ती पर धांधली का आरोप लगा है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है, उस पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़ा किया है। रिजल्ट की मैरिट लिस्ट के साथ कटऑफ जारी नहीं की गई। इस बारे में पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांश पंत को पत्र भी दिया है। वहीं आज से बोर्ड प्रशासन ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू करवा दिया है।
बोर्ड प्रशासन ने सितम्बर 2023 में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की। परीक्षा का पहला रिजल्ट अक्टूबर 2023 में जारी किया गया, जिसमें अलग-अलग पदों पर जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया, उनकी संख्या पदों की संख्या से कम रही। जबकि भर्ती के नियम के तहत एक पद के लिए 4 गुना अभ्यर्थी पास करने थे। रिजल्ट में कोई कैटेगिरी या कट ऑफ भी जारी नहीं किया गया, जिसे अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया।
संशोधित रिजल्ट जारी, उसमें भी धांधली
मामला कोर्ट में जाने पर कैटेगिरी वाइज और भर्ती नियमों के मुताबिक रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया। आदेश के बाद बोर्ड प्रशासन ने इसी महीने अगस्त में संशोधित रिजल्ट जारी किया। 13 अगस्त को जारी रिजल्ट में भी न तो वर्गवार (एसटी, एससी, ओबीसी) रिजल्ट जारी किया गया, न कटऑफ जारी की और न ही चयनित अभ्यर्थियों की मैरिट सूची। इसके बिना ही आज से बोर्ड प्रशासन ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू करवा दिया।
नियम में कट ऑफ और वर्गवार रिजल्ट जारी करना जरूरी
सीधी भर्ती प्रक्रिया का नियम है कि रिटर्न (लिखित) एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद मैरिट लिस्ट जारी की जाती है। उस लिस्ट के अनुसार डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करके ज्वाइनिंग दी जाती है। बोर्ड प्रशासन ने न तो मैरिट लिस्ट जारी की और न ही वर्गवार कट ऑफ सूची और रिजल्ट।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.