कांग्रेस विधायक रफीक खान ने दीया कुमारी की तारीफ की मनरेगा श्रमिकों से पैसा वसूलने के मामले में राज्य स्तरीय कमेटी करेगी जांच

विधानसभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के डीएनए वाले बयान पर आज फिर प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा​- शिक्षा मंत्री जब तक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम इन्हें नहीं सुनेंगे।

बजट बहस के दौरान आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी के बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करने पर जमकर तारीफ की। इस दौरान रफीक खान ने दीया कुमारी के पिता ब्रिगेडियर भवानी सिंह की जमकर तारीफ की।

दूसरी ओर, पिछले तीन साल के दौरान स्टेट हाईवे और दूसरी बड़ी सड़कों के अपग्रेडेशन और मरम्मत से जुड़े सवाल पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी और कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के बीच जमकर वार पलटवार हुआ।

बामनवास क्षेत्र में मनरेगा श्रमिकों से पैसा वसूलने के मामले में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने राज्य स्तरीय कमेटी से जांच करवाने की घोषणा की है।

विधानसभा में आज बजट बहस का आखिरी दिन है। शाम 4 बजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बजट बहस पर भाषण होगा। जूली बजट में पेश किए गए 2030 और 2047 के विजन को लेकर सरकार को घेरेंगे।

सरकार की तरफ से शाम 5 बजे डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट बहस पर जवाब देंगी। इस दौरान कई घोषणाएं होंगी। बीजेपी विधायकों ने बजट बहस के दौरान स्थानीय स्तर पर कई मांगें रखी हैं। उन स्थानीय स्तर की मांगों को पूरा करने के लिए घोषणाएं होने के आसार हैं।बीजेपी विधायक बोले- गहलोत सरकार ने घोषणाएं खूब कीं, लेकिन ग्राउंड पर कुछ नहीं था

बजट बहस के दौरान बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा- गहलोत सरकार ने आओ और पांव की थ्योरी पर जाते-जाते खूब घोषणाएं कीं, लेकिन ग्राउंड पर कुछ नहीं था।किसी विधायक ने कहा मेरे यहां जिला तहसील बना दो, तो जीत जाऊंगा तो कागज पकड़ा दिया। न स्टाफ लगाया, न बजट दिया। एक बार हमारे क्षेत्र में विधायक से लोगों ने अस्पताल की मांग की। कांग्रेस विधायक ने कहा कि ऐसा अस्पताल बनाऊंगा, बाहर से देखकर ही मरीज ठीक हो जाएंगे। ऐसी घोषणाएं थीं कांग्रेस राज की।कांग्रेस विधायक बोले- ब्रिगेडियर भवानी सिंह की बेटी ने बजट पेश किया, यह खुशी की बात

  • बजट बहस के दौरान आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी और उनके पिता ब्रिगेडियर भवानी सिंह की जमकर तारीफ की। रफीक खान ने कहा- पहली बार महिला वित्त मंत्री डिप्टी सीएम ने बजट पेश किया, यह अच्छी बात है। वे ब्रिगेडियर भवानी सिंह की बेटी हैं, इसलिए हमारा उनसे जुड़ाव है।
  • ब्रिगेडियर भवानी सिंह ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के अंदर जाकर गांव पर कब्जा किया, ऐसे बहादुर महावीर चक्र विजेता की बेटी हैं दीया कुमारी। भवानी सिंह को कांग्रेस ने जयपुर से सांसद का चुनाव लड़वाया, लेकिन आप सब लोग उनके खिलाफ हो गए थे।

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा बोलीं- मनरेगा के हर मजदूर से 100 रुपए की वसूली हो रही

  • बामनवास क्षेत्र में मनरेगा श्रमिकों से पैसा वसूलने के मामले में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने राज्य स्तरीय कमेटी से जांच करवाने की घोषणा की है। कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के सवाल के जवाब में पहले मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास में मनरेगा में काम कर रहे श्रमिकों से पैसा वसूलने की शिकायतें नहीं मिली हैं। जेसीबी से काम करवा कर फर्जी मस्टररोल भरने से जुड़ी कुल 6 शिकायतें मिलीं। इनमें से 4 शिकायतें सही और 2 गलत पाई गई हैं।
  • मंत्री के जवाब पर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि अफसरों ने मंत्री से गलत जवाब दिलवाया है। बामनवास क्षेत्र में मनरेगा में टास्क तय करने से पहले हर मजदूर से 100-100 रुपए वसूले गए हैं। मैं सबूत लेकर आई हूं। मनरेगा श्रमिकों से वसूली करना कितना बड़ा अपराध है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके बाद मंत्री ने राज्य स्तरीय कमेटी से जांच करवाने की घोषणा की।

जूली ने पूछा सवाल, मंत्री बोले- पहले दिखाते गंभीरता

  • श्रमिकों से जुड़ी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से जुड़े अजय सिंह किलक के सवाल पर मंत्री सुमित गोदारा ने ​कहा कि पिछले पांच साल सोई हुई सरकार थी, जिसने कुछ नहीं किया। अब पात्र लोगों को लाभ दिलवाया जाएगा।
  • नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री से साल 2013 से 2018 और 2018 से 2023 तक हुए खर्च का ब्योरा मांगने के साथ ही श्रमिकों की योजनाओं में पेंडिंग भुगतान की जानकारी देने को कहा। जूली ने शुभशक्ति योजना के बंद होने के स्टेटस पर भी पूछा।
  • मंत्री सुमित गोदारा ने कहा- नेता प्रतिपक्ष आप खुद इस विभाग के मंत्री थे। आज जितनी गंभीरता दिखा रहे हैं, उतनी मंत्री रहते दिखाते तो आज सवाल पूछने की जरूरत ही नहीं होती। हम समाधान करवाएंगे और श्रमिकों को उनके हित की योजनाओं का लाभ दिलवाएंगे।

सड़कों से जुड़े सवाल पर दीया कुमारी और कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा में बहस

  • पिछले तीन साल के दौरान स्टेट हाईवे और दूसरी बड़ी सड़कों के अपग्रेडेशन और मरम्मत से जुड़े सवाल के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के बीच जमकर वार पलटवार चला। दीया कुमारी ने जवाब में कहा- आपने नवीनीकरण की तीन साल की लिस्ट मांगी है। तीन साल से तो आपकी ही सरकार थी, हम तो अब आए हैं।
  • इस पर रोहित बोहरा ने कहा- मैडम, मैं यह नहीं पूछ रहा कि किसकी सरकार थी, तीन साल में कितनी सड़कों का अपग्रेडेशन-मरम्मत की, वह बताइए।
  • दीया ने कहा- सुनना तो पड़ेगा, तीन साल की सूची मांगी है तो। पिछले तीन साल में कांग्रेस की सरकार थी। बहुत कम सड़कों का नवीनीकरण हुआ है। इसकी चिंता हम सबको है कि ऐसा क्यों हुआ? लेकिन हमारे बजट में 9000 करोड़ से सड़कों का अपग्रेडेशन मरम्मत प्रस्तावित है।
  • बोहरा ने पलटवार करते हुए कहा- मैं राजनीतिक भाषण नहीं चाह रहा। मैं जवाब चाह रहा हूं। मैंने सड़क नीति के हिसाब से नॉर्म पूछे हैं। क्या आप नॉर्म का पालन कर रहे हो। इस पर दीया कुमारी ने कहा कि हम नॉर्म का पालन कर रहे हैं। अगर आपकी कोई सड़क की मांग है, कोई विशेष सड़कें हैं, जिन पर तीन साल में ध्यान नहीं दिया, तो हम पूरा करेंगे।
  • बोहरा ने फिर पलटवार करते हुए पूछा- मैडम, मेरे यहां सड़क की कोई समस्या नहीं है, न मैं आपसे मांग रहा हूं। आपने 9000 करोड़ का सड़क का बजट बताया है। इसमें से 2000 करोड़ केंद्र सरकार का है।
  • दीया ने कहा- डबल इंजन की सरकार है। बोहरा ने कहा- क्या आपने सभी सड़कों का नवीनीकरण किया है। नॉर्म का पालन कर रहे हो।
  • दीया कुमारी ने कहा- पूरे प्रदेश की समस्या है। हम नॉर्म का पालन कर रहे हैं। तीन साल की सड़कों की मरम्मत-अपग्रेडेशन की पूरी डिटेल आपको दे दी जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष बोले- दिलावर जब तक माफी नहीं मांगेंगे, इन्हें नहीं सुनेंगे 

  • शिक्षा से जुड़े सवाल पर जैसे ही मंत्री मदन दिलावर जवाब देने लगे, ​कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा​ कि शिक्षा मंत्री जब तक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम इन्हें नहीं सुनेंगे।
  • आदिवासियों पर इनके बयान से हर कोई आहत है। अब तक माफी नहीं मांगना यह साबित करता है कि इन्होंने जानबूझकर आदिवासियों का अपमान किया। इसके बाद जब तक दिलावर सदन में जवाब देते रहे, कांग्रेस विधायक हंगामा करते रहे। जब दिलावर का जवाब पूरा हुआ तभी हंगामा शांत हुआ।

नई नौकरियों और विपक्ष के सवालों का जवाब भी आएगा

  • बज​ट बहस के जवाब में विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब भी आएगा।
  • 4 लाख नई भर्तियों और इस साल की गई भर्ती की घोषणा पर सरकार अपना रुख साफ करेगी।
  • बजट की जिन लॉन्ग टर्म घोषणाओं पर विपक्ष ने सवाल उठाए, उन पर भी सरकार के जवाब में स्थिति साफ करने का प्रयास होगा।बजट बहस​ पर रिप्लाई से लेकर पास होने तक गहलोत राज वाली टाइमिंग

    भजनलाल सरकार के पहले फुल बजट के लाने से लेकर बहस पर रिप्लाई और बजट पारित होने की तारीखें वही हैं, जो गहलोत सरकार के पहले बजट की थीं। पांच साल पहले कांग्रेस राज में 10 जुलाई 2019 को बजट पेश किया गया था। 16 जुलाई 2019 को बजट बहस का जवाब दिया था। 29 जुलाई को पारित हुआ था। गहलोत ने बहस के जवाब में मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कानून बनाने की घोषणा की थी। बीजेपी सरकार के बजट की भी वही तारीखें हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |