राजस्थान के झुंझुनूं जिले के 2 जवान बिजेंद्र सिंह दौराता और अजय सिंह नरूका शहीद हो गए। दोनों जवान राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों की फायरिंग में दोनों शहीद हो गए थे। दोनों की पार्थिव देह आज खेतड़ी के सिंघाना थाना क्षेत्र में उनके गांव पहुंचेगी, जहां राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के सैन्य अस्पताल में देर रात पोस्टमॉर्टम के बाद हवाई मार्ग से दोनों की पार्थिव देह आज सुबह 10:15 बजे जयपुर लाई गई। एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सैल्यूट किया।
दोनों शहीदों की पार्थिव देह एयरपोर्ट से एंबुलेंस में लेकर सिंघाना थाना के लिए रवाना हुई। सिंघाना थाना से दोनों शहीदों के गांवों तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। शहीद बिजेंद्र सिंह की पार्थिव देह डुमोली कलां पंचायत की खुबा की ढाणी में स्थित उनके घर और शहीद अजय सिंह की पार्थिव देह भैसावता कलां गांव में स्थित घर पहुंचेगी।
आंसू नहीं रोक पा रहे शहीद के पिता
बिजेंद्र के पिता रामजीलाल दौराता अपने बेटे को याद कर बार-बार फफक पड़ते हैं। वे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। उन्होंने कहा- बेटे ने अपना काम किया है, वो देश के लिए लड़ा, ये कहते हुए रो पड़े। रिश्तेदार और सेना के जवान परिवार के लोगों को संभाल रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.