प्रदेश में स्टेट ओपन 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। टीचर ही क्लास रूम में बोर्ड पर प्रश्नों के जवाब लिखकर स्टूडेंट्स को नकल करवा रहे थे। फ्लाइंग टीम पहुंची तो मेनि गेट का ताला लगा मिला।
इस पर टीम दीवार फांदकर अंदर गई और नकल का खुलासा किया। मामला जोधपुर के लोहावट के कोलू राठौर में राजकीय माध्यमिक स्कूल पनजी का बेरा का मंगलवार का है।
नकल कराने का वीडियो भी सामने आया है। शिक्षा विभाग ने बुधवार शाम कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल समेत 12 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया।
शैक्षिक अधिकारी निशि जैन ने बताया- स्कूल पहुंचे तो गेट पर ताला लगा था। फ्लाइंग टीम स्कूल की दीवार फांदकर अंदर गई। टीचर बोर्ड पर प्रश्नों के जवाब लिखकर नकल करवाते मिले। स्कूल का पूरा स्टाफ नकल करवाने में शामिल था। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नकल की सूचना पर पहुंची पुलिस और फ्लाइंग टीम
हेड कॉन्स्टेबल गोरधन राम ने बताया- रेंज कंट्रोल रूम जोधपुर और पीसीआर फलोदी से परीक्षा में नकल होने की सूचना मिली थी। शिक्षा विभाग जयपुर को भी सूचना दी गई थी। जयपुर से आदेश मिलने पर शैक्षिक अधिकारी निशि जैन, अरुण शर्मा स्कूल पहुंचे। नकल करवाते पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया।
मामले में लोहावट थाने में स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह चौहान ने परीक्षा प्रभारी भंवर लाल सुथार, सतर्कता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सुथार, एग्जामिनर हरि सिंह, प्रहलाद रैगर, दशरथ सिंह, सवाईराम, राहुल मीना, कृष्ण कुमार जाट, शिवराम मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर
स्कूल का जो वीडियो शेयर हुआ था, उसमें एक क्लास रूम में टीचर हाथ में किताब लिए दिख रहा है। वहीं सामने स्टूडेंट बैठे हैं। टीचर प्रश्न पत्रों का जवाब ब्लैक बोर्ड पर लिखकर नकल करवाते नजर आ रहा है।
प्रिंसिपल समेत 12 टीचर सस्पेंड
मामले में शिक्षा विभाग ने बुधवार शाम कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह चौहान, टीचर दिनेश कुमार सुथार, भंवर लाल सुथार, अनुसुइया, कोमल वर्मा, राहुल मीना, कृष्ण कुमार जाट, सवाई राम, शिवराज मीणा, प्रहलाद रैगर, हरि सिंह, दशरथ सिंह को सस्पेंड कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.