सड़क से ऑटो रिक्शा हटाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले। सोशल मीडिया पर वीडियो आने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और समझाइश कर अलग-अलग किया। मामले में क्रॉस केस दर्ज किए गए है। तीन युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मामला अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में लक्ष्मी चौक का है। धोबीकहार मोहल्ला निवासी रेणु ने पुलिस को बताया कि वह पति राजेश के साथ घर जा रही थी। रास्ते में उनका जेठ शीतल कुमार ऑटोरिक्शा लेकर सड़क पर मिला। इस बीच नया बाजार की तरफ से आ रहे अनवर हुसैन ने स्कूटी से टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गई। झगड़ा होने पर अनवर हुसैन के साथी इरफान, जिबरान, मोहम्मद फैजान सिद्दीकी व सात-आठ अन्य लोग आए। सभी ने उससे, उसके पति और जेठ से मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।
वहीं अनवर हुसैन ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे स्टेशन से स्कूटी पर आ रहा था। लक्ष्मी चौक पर शीतल ऑटोरिक्शा लिए खड़ा था। उसे ऑटो रिक्शा साइड में करने के लिए कहा तो शीतल और अन्य ने उससे व परिवार के सदस्यों से मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने इरफान, जिबरान व फैजान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.