राजस्थान में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश के 30 जिलों में आज बारिश आ अलर्ट जारी किया गया है। पाली सिरोही, उदयपुर, अजमरे और दौसा समेत अधिकांश हिस्सों में आंधी-बारिश का येलो येलो अलर्ट है।
इससे पूर्व गुरुवार को उदयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई। इससे तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आई है। वहीं, राजस्थान में मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो सामान्य से 2 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 18 जुलाई तक मानसून सीजन में औसत बरसात 137.7MM बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 140.2MM बारिश हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, फलौदी, जोधपुर, नागौर, जयपुर, अलवर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बूंदी, कोटा, पाली, करौली, धौलपुर और भीलवाड़ा समेत अन्य जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात 49MM बरसात टोंक जिले के उनियारा एरिया में हुई। टोंक के ही अलीगढ़ में 30, देवली मं 26, फलौदी के देंचू 28, नागौर के खींवसर 23, कोटा के चेचत में 28, अलवर के मंडावर में 38, तिजारा में 36, जयपुर के चाकसू में 30, भरतपुर में 39 और ब्यावर के पास टॉडगढ़ में 45MM बरसात दर्ज हुई।
तापमान 2 डिग्री तक गिरा, गर्मी से राहत
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हुई हल्की बारिश के बाद यहां के शहरों का दिन का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जैसलमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 41.4, फलोदी में 42.2, बीकानेर में 41.8, चूरू में 41.6 और गंगानगर में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इससे पहले मंगलवार काे जैसलमेर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.