गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी अमरजीत विश्नोई को राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर इटली के सिसली प्रांत से गिरफ्तार कर लिया गया है। अमरजीत लगातार अपनी पत्नी के संपर्क में था। इसी वजह से पुलिस को उसकी लोकेशन का सुराग मिला।
एजीटीएफ ने मुखबिर से पहले लोकेशन कंफर्म करके फोटो मंगवाई, फिर इटली पुलिस से पकड़वाया। अब एजीटीएफ केंद्रीय एजेंसी की माध्यम से अमरजीत सिंह को इटली से भारत लाने की कोशिश कर रही है। इसके बाद सीबीआई और एजीटीएफ की टीम संयुक्त पूछताछ करेगी।
लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने 3 दिसम्बर को 2022 को गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करवाई थी। राजू ठेहट की हत्या में रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे अमरजीत और वीरेंद्र चारण की अहम भूमिका थी।
बीकानेर के बीछवाल में रीको औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाला अमरजीत सिंह विश्नोई पुत्र लीलू राम 8 से ज्यादा केस में वांटेड है। उसने राजू ठेहट की हत्या की प्लानिंग की थी।
मर्डर के लिए हथियार, सिम, पैसों की व्यवस्था करवाई थी। हत्या की प्लानिंग के बाद वो इंडिया से दुबई भाग गया था।
उसके दुबई भागने के कुछ महीने बाद ठेहट हत्याकांड को अंजाम दिया गया। अमरजीत राजू ठेहट की हत्या के अलावा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सचिन गोधा हत्याकांड में भी शामिल था।
ठेहट की हत्या के मामले में पकड़ी गई थी पत्नी
ठेहट की हत्या के मामले की जांच कर रही सीकर पुलिस ने 6 दिसम्बर को अमरजीत की पत्नी सुधा कंवर को गिरफ्तार किया था। सुधा कंवर पर ठेहट की हत्या में हथियार और पैसों का इंतजाम करने का आरोप था।
इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भिजवा दिया था। कुछ समय बाद सुधा कंवर जमानत पर बाहर आ गई थी। इसके बाद अमरजीत ने सुधा कंवर को भी दुबई बुला लिया था।
दुबई में पुलिस के पीछा करने की भनक लगी तो इटली भागा
पुलिस को अंदाजा था कि ठेहट की हत्या के बाद रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे अमरजीत, वीरेंद्र चारण सहित कई बदमाश देश छोड़कर दुबई चले गए हैं।
जयपुर पुलिस ने दुबई में इन्हें पकड़ने की प्लानिंग बनाई। इसी बीच बीकानेर पुलिस ने गैंग के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले आरोपियों को पकड़ने का खुलासा किया था।
अमरजीत और गैंग के दूसरे बदमाशों को अंदेशा हो गया कि पुलिस उनके पीछे दुबई तक आ सकती है। ऐसे में अक्टूबर 2023 में अमरजीत दुबई से साइप्रस होते हुए इटली चला गया था।
पुलिस ने गैंग के फॉलोअर्स और रिश्तेदारों को ट्रेस किया
विदेश में बैठे लॉरेंस गैंग के गुर्गों को पकड़ने के लिए एजीटीएफ की टीम ने गैंग के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स, उनके रिश्तेदारों, सपोर्टर्स को ट्रेस करना शुरू किया। इस दौरान पता लगा कि अमरजीत अभी भी अपनी पत्नी सुधा कंवर के सम्पर्क में है। इस दौरान टीम को अमरजीत की लोकेशन इटली में होने की सूचना मिली। टीम को पता लगा कि अमरजीत इटली के सिसली शहर के तरपानी कस्बे में है।
मुखबिर से अमरजीत की फोटो मंगवाकर कंफर्म किया
इटली के तरपानी में अमरजीत के होने की सूचना मिलने के बाद एजीटीएफ की टीम ने एंबेसी में अपने कुछ साथियों और मुखबिर की मदद से अमरजीत के घर का पता लगवाया। इसके बाद टीम ने मुखबिर से अमरजीत का फोटो मंगवाकर कंफर्म किया। कंफर्म होने के बाद आगे की कार्रवाई की गई।
नोटिस जारी करवा कर इटली पुलिस से गिरफ्तार कराया
एजीटीएफ ने अमरजीत को पकड़ने के लिए पहले केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से इंटरपोल को रेफरेंस लेटर जारी करवाया। इसके बाद उसके खिलाफ नोटिस जारी करवाया गया।
नोटिस जारी होने के बाद एजीटीएफ ने इटली पुलिस को अमरजीत की लोकेशन के साथ उसकी फोटो और पूरी डिटेल भिजवाई। इटली पुलिस के कार्रवाई करने तक मुखबिर ने अमरजीत पर निगरानी रखी। इसके बाद 8 जुलाई को इटली पुलिस ने अमरजीत को डिटेन कर लिया।
इंडिया आने के बाद सीबीआई और एजीटीएफ संयुक्त जांच करेगी
एजीटीएफ अब अमरजीत को केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से भारत लाने की कोशिश कर रही है। अमरजीत के इंडिया में आने के बाद सीबीआई और एजीटीएफ की संयुक्त टीम उसे पूछताछ करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई दोनों टीमें साथ मिलकर करेगी। सीबीआई की जांच के बाद अमरजीत से एजीटीएफ की टीम पूछताछ करेगी।
बिना नागरिकता इटली में रह रहा था अमरजीत सिंह
अमरजीत सिंह के खिलाफ हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली में मर्डर, डकैती से लेकर लूट और हत्या के प्रयास के 8 केस दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसके पास इटली की नागरिकता नहीं थी। वो वहां अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.