सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NEET-UG 2024 का रिजल्ट किया गया अपलोड, सेंटर वाइज देख सकते हैं परिणाम - NEET UG Result 2024

हैदराबाद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने NEET UG रिजल्ट 2024 के परिणाम को अपलोड कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने रिजल्ट शहर, केंद्र के हिसाब से जारी किया है.

बता दें कि 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक NEET UG के नतीजे घोषित करने का आदेश दिया था. सर्वोच्च न्यायालय ने एजेंसी से कहा था कि वह परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के अंक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे, लेकिन छात्रों की पहचान उजागर न करे.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने शनिवार दोपहर तक NEET UG के नतीजे अलग-अलग, शहर और केंद्रवार प्रकाशित करने का आदेश दिया था.

बता दें कि गुरुवार को NEET UG पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा एम्स पटना से चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किए जाने के बाद, एम्स पटना के निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि अगर छात्र दोषी पाए जाते हैं, तो मेडिकल संस्थान कार्रवाई करेगा.

गौरतलब है कि इस साल, NTA NEET UG परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नीट यूजी के नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए गए. प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई और इसके नतीजे 30 जून 2024 को घोषित किए गए. इस साल मुख्य परीक्षा में करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए और 1,563 उम्मीदवार दोबारा परीक्षा में शामिल हुए.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |