जयपुर के गोनेर रोड पर शनिवार दोपहर घर में मंजू शर्मा (45) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने महिला का गला काटने के बाद पेट में 25 वार किए। इसके बाद चेहरे पर भी 17 से अधिक वार किए। पुलिस ने मंजू शर्मा के किराएदार के भांजे को डिटेन किया है। आरोप है कि घर देर से आने पर मंजू शर्मा अपने किराएदार के भांजे (17) को टोकती थीं। इसीलिए उसने हत्या कर दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में भांजा संदिग्ध अवस्था में दिखा भी है।
बेटा घर पहुंचा तो खून से लथपथ मिली मां
मंजू शर्मा (मृतका) के पति सतीश शर्मा (52) की मच्छ पीपली, गोनेर रोड पर हैपी बुक डिपो के नाम से दुकान है। इसके अलावा सतीश प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं। सतीश का घर खोह नागोरियान थाना इलाके के गोनेर रोड राधा कृष्ण मंदिर के सामने गौरव वाटिका में है। जेएनयू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा उनका बड़ा बेटा मौसम शर्मा शनिवार दोपहर 1:20 पर घर पहुंचा। उसने देखा कि घर में खून फैला है। बेड के नीचे चादर से कुछ ढका हुआ था। चादर हटाते ही मौसम की चीख निकल पड़ी। सामने लहूलुहान मंजू शर्मा पड़ी थीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए। मौसम ने अपने पिता, चाचा और महात्मा गांधी में बी-फार्मा कर रहे छोटे भाई कल्पेश को फोन कर घटना की जानकारी दी। पिता-पुत्र व आसपास के लोग उसी चादर में लपेटकर मंजू को SMS हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत एक से डेढ़ घंटे पहले हो चुकी है।
3 साल पहले दूसरी मंजिल पर किराए पर रखा था
पति सतीश ने बताया कि 3 साल पहले परिचित के कहने पर राहुवास, दौसा निवासी एक परिवार को घर की दूसरी मंजिल पर किराए पर रखा था। वह प्राइवेट जॉब करता था। उसके परिवार में अन्य लोगों के आने पर पहले भी कहासुनी हुई थी।
महिला का मोबाइल भी साथ ले गया कातिल
मंजू का मर्डर जिस कमरे में किया उसके बाहर तक खून फैला मिला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध (किराएदार का भांजा) की पहचान पुलिस ने की। हत्या करने के बाद आरोपी महिला का मोबाइल भी अपने साथ ले गया था। हत्या कर वह प्रेम नगर पुलिया के नजदीक अपने कमरे पर पहुंचा। वहां खुद के कपड़े जलाने के बाद उसने महिला का मोबाइल और हत्या के काम में लिया चाकू छुपाकर वापस SMS हॉस्पिटल पहुंच गया था। एसएमएस अस्पताल में वह मृतका के परिजनों के साथ ही खड़ा हो गया, ताकि किसी को शक नहीं हो। वारदात के समय किराएदार दंपती के घर पर नहीं होने और हत्याकांड के बाद भी नहीं पहुंचने पर शक की सुई को अटका दिया।
आरोपी सुबह भी आया था, फिर वापस चला गया
संदिग्ध आरोपी पहले चेहरा ढककर शनिवार सुबह 10.30 बजे मंजू (मृतका) के घर आया, लेकिन वापस चला गया। इसके बाद वारदात के इरादे से वह वापस दोपहर 12.30 बजे आया। इसी दौरान घटना कर वहां से अपने किराए के कमरे पर चला गया। दोपहर 12 बजे मंजू शर्मा ने अपने बेटे मौसम से बात की थी। इससे पहले 12 बजे उनके पति सतीश शर्मा भोजन कर वापस अपनी दुकान पर गए थे।
परिजनों ने ही जताया था किराएदार पर शक
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वारदात को देखते हुए यह तो साफ हो गया था कि हत्यारा कोई परिचित ही है। सतीश व उनके भाई एडवोकेट खेमचंद से पुलिस ने पूछताछ की तो किराएदार पर शक हुआ। उन्होंने पुलिस को बताया कि किराएदार श्रीकांत निवासी राहुवास (दौसा) के भांजे का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर उसे टोकने पर झगड़ा भी होता था।
पुलिस ने जब आरोपी के बारे में पता किया तो वह SMS हॉस्पिटल में ही मंजू के परिजनों के साथ मिला। इसके बाद उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की गई। घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए लोगों ने स्थानीय बाजार बंद करवा दिया था। हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत करवाया था।
नानी का भी गला दबाया, धक्का मारा, 22 टांके आए
हैरत की बात है कि हत्या के बाद आरोपी ऊपरी मंजिल पर नानी कोकिला के पास गया। उसने पैंट पर खून लगे होने का कारण पूछा। पहले तो उसने कहा कि सांप आ गया था, उसे मारा है। नानी ने दुबारा पूछा तो उसने नानी का भी गला दबाकर धक्का मार दिया। उसका सिर फट गया, 22 टांके आए हैं। कोकिला का एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। कोकिला के साथ किराएदार श्रीकांत भी हैं। शनिवार रात पुलिस ने श्रीकांत और उसके भांजे से पूछताछ भी की थी।
उधर, एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया का कहना है कि हम इस केस की गंभीरता को देखते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। अभी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करेगी।जयपुर में घर में घुसकर बिजनेसमैन की पत्नी की हत्या:बदमाशों ने गला रेता, चाकू से 12 से ज्यादा जगह गोदा; खून से सन गया पूरा कमरा
जयपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर बिजनेसमैन की पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.