राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में निकाली गई 258 पदों पर भर्ती का संशोधित रिजल्ट जारी हो गया है। इस रिजल्ट में हर पद के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्हें अब 29 और 30 जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है। हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन मालवीय नगर सेक्टर 5 स्थित सामुदायिक भवन में होगा। संभावना है कि अगस्त से नियुक्ति पत्र जारी करके नियुक्तियां दे दी जाएगी।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन हुई परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर 2023 में जारी किया गया था। लेकिन भर्ती नियमों के अनुसार दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, एससी-एसटी को पासिंग नंबर में 5 फीसदी तक की छूट नहीं दी और रिजल्ट जारी कर दिया। इस पर हाईकोर्ट में एक याचिका लगी। हाईकोर्ट ने मार्च 2024 में आदेश देते हुए नियमानुसार छूट देकर दोबारा रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।
अगस्त से नियुक्ति पत्र देने की तैयारी
कमिश्नर इंद्रजीत सिंह ने बताया- हमें एग्जाम करवाने वाली एजेंसी से जैसे ही रिजल्ट मिल गया है। हमने अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक पद पर तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए हैं। ये काम 29 और 30 जुलाई को किया जाएगा। अगस्त में हम चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी करके उनको नियुक्ति पत्र जारी कर देंगे।
258 पदों पर होनी है भर्ती
हाउसिंग बोर्ड ने साल 2023 में 258 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को भारत की अर्द्ध सरकारी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) से करवाया गया है। इसमें आवेदन भरने, एग्जाम करवाने और रिजल्ट बनाकर जारी करने की सारी जिम्मेदारी इसी एजेंसी के पास है।
चार महीने में पूरी हुई थी भर्ती की प्रक्रिया
बोर्ड प्रशासन ने पिछले साल ये भर्ती की प्रक्रिया महज 4 महीने में ही पूरी कर दी थी। जुलाई 2023 में इसके लिए आवेदन मांगे गए, जो अगस्त तक भरे गए। भर्ती के लिए कुल 59 हजार 968 लोगों के आवेदन आए थे। इनमें से 40 हजार 182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 8 से 11 सितंबर तक करवाई थी। अक्टूबर 2023 में रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को इस भर्ती परीक्षा में एक पद के लिए 3 गुना अभ्यर्थियों को पास करना था।
लेकिन जब अक्टूबर में रिजल्ट जारी हुआ तो वह काफी चौंकाने वाला था। रिजल्ट में कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के 50 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 18 लोग ही पास हुए। वहीं कनिष्ठ प्रारूपकार (जूनियर ड्राफ्टमैन) के 10 पदों पर करवाई गई। परीक्षा में बोर्ड को केवल 1 ही योग्य अभ्यर्थी मिला। कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर) के 6 पदों पर 7 अभ्यर्थी, कनिष्ठ परियोजना अभियंता (विद्युत डिग्री) के 11 पदों पर 27 अभ्यर्थी, कनिष्ठ परियोजना अभियंता (सिविल डिग्री) के 40 पदों पर 82 अभ्यर्थी और कनिष्ठ विधि अधिकारी (जूनियर लॉ ऑफिसर) के 9 पदों पर 24 अभ्यर्थी ही परीक्षा में पास हो सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.