जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में स्थित सुविधा आश्रम पब्लिक स्कूल में बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। घटना शुक्रवार की है। जब क्लास 4 में दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर क्लास टीचर दोनों बच्चों को लेकर प्रिंसिपल अमित नागर के पास पहुंची। इस पर प्रिंसिपल ने बच्चे के साथ मारपीट की।
छुट्टी होने पर बच्चे की मां संतोष ने ने चोट के निशान देखे। इसके बाद संतोष ने पति को जानकारी दी। शाम को बच्चे के पिता रूपेश बडगोली घर पहुंचा। बच्चे की हालत देखकर वह थाने लेकर गया। महेश नगर थाना पुलिस ने परिजनों से रिपोर्ट ली। शनिवार सुबह पुलिस बच्चे और माता-पिता को लेकर गई और मेडिकल कराया।
दादा-दादी ने किया विरोध तो पुलिस ने किया शांति भंग में गिरफ्तार
बच्चे के दादा-दादी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह शनिवार को स्कूल पहुंचे। यहां पर प्रिंसिपल अमित नागर से बच्चे के साथ मारपीट का कारण पूछा। इस पर अमित ने महेश नगर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने बच्चे के चाचा संजय बैरवा और अमित नागर को शांति भंग में गिरफ्तार किया।
बच्चे की मां संतोष ने बताया- उसके बच्चे के साथ प्रिंसिपल ने मारपीट की। हम लोग कारण पूछने गए तो हमारे को स्कूल से बाहर निकाल दिया। पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की। पुलिस आश्वासन दे रही है कि जल्द कार्रवाई की जाएगा।
महेश नगर थाना सीआई बोली जांच चल रही है
महेश नगर थाना सीआई कविता शर्मा ने बताया- शुक्रवार शाम को बच्चे के माता-पिता थाने आए थे। शिकायत ले ली थी। सुबह टीम को भेज कर बच्चे का मेडिकल कराया गया। बच्चे का साथ प्रिंसिपल ने मारपीट की है। उसके शरीर पर जगह-जगह पर चोट के निशान हैं। प्रिंसिपल अमित नागर और संजय बैरवा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया हैं। घटना को लेकर जांच की जा रही हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.