अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने महिला से लूट के मामले में चाचा-भतीजा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने महिला से लूटी गई सोने की चेन और वारदात में उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया की दोनों चाचा-भतीजा बचपन से ही अपराध से जुड़े हुए हैं। जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। मंगलवार को मामले का खुलासा क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण के द्वारा किया गया।
थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया 19 जुलाई 2024 को थाना क्षेत्र में महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। महिला अपनी बेटी को स्कूल से लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित महिला सोनम जैन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
चाचा-भतीजा गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए। वारदात में उपयोग में ली गई बाइक का रूट चेक कर जांच की गई। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश जिला अमरोहा निवासी इबेन हसन (22) पुत्र शेर खान और सैयाज (22) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आए कि दोनों आरोपी रिश्ते में चाचा-भतीजा है। जो बचपन से ही अपराध से जुड़े हुए हैं। कार्रवाई में विशेष योगदान हेड कॉन्स्टेबल धर्मराज, किशोर कुमार और कॉन्स्टेबल मोहन सहित रामनिवास का रहा।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई सोने की चेन और वारदात में उपयोग में ली गई बाइक बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी मुंह पर नकाब लगाकर रेकी कर वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले वह कबाड़ी बनकर क्षेत्र की रहकर भी रेकी किया करते थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.