प्रदेश से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान से लगातार ड्रग सप्लाई हो रही है। श्रीगंगानगर से सटे अनूपगढ़ के बॉर्डर पर से पिछले 24 घंटे में 30 करोड़ और बीकानेर से सटे बॉर्डर पर 10 करोड़ की हेरोइन बरामद की जा चुकी है।पिछले एक महीने का आंकड़ा देखे तो यहां पाकिस्तान से 100 करोड़ की ड्रग ड्रोन के जरिए भेजी गई, जिसे बरामद किया गया। इससे पहले 15 जून को श्रीगंगानगर के ही कैलाश पोस्ट और पीएस 44 गांव से 60 करोड़ की ड्रग बरामद की थी।दरअसल, बीएसएफ ने श्रीगंगानगर को अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी में मंगलवार रात करीब 3:30 बजे 4 पैकेट मिले हैं। जिनका वजन चार किलो और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है।
इससे पहले मंगलवार शाम 4 बजे रावला क्षेत्र से 2 किलो हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है।
सर्च के दौरान दिखे पीले रंगे के पैकेट
अनूपगढ़ SHO अनिल कुमार ने बताया-बीएसएफ के जवानों को गांव 30 एपीडी में एक खेत में हेरोइन के पैकेट मिले है। सर्च के दौरान भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित करतार सिंह के खेत में पीले रंग के चार पैकेट दिखाई दिए।
जब बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा चारों पैकेट को खोला गया तो उनमें 4 किलो हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान की ओर से यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से भारत में गिराई गई होगी। पुलिस आईजी की विशेष टीम आरएसटी की सूचना पर कार्यवाई को अंजाम दिया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.