दौसा। राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में दौसा सीट पर किरोड़ी लाल की प्रतिष्ठा दांव पर है। यही वजह है कि वो अपने भाई को विजयी बनाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, किरोड़ी लाल मीना ने गुरुवार को ऐसा बयान दे डाला, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।दरअलस, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना गुरुवार शाम भाजपा प्रत्याशी और छोटे भाई जगमोहन मीना के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए दौसा के भंडाना गांव पहुंचे। जहां पर नुक्कड़ सभा में किरोड़ी मीना ने कहा कि मेरी प्रतिष्ठा की बजाय दौसा सीट राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है। कोई भी गड़बड़ होती है तो मेरी छवि पर तो प्रश्नचिह्न लगेगा ही, लेकिन बिना बात सीएम की छवि पर फर्क पड़ेगा।
किरोड़ी ने यह भी कहा कि विरोधी अब अफवाह फैलाएंगे कि जितने भी सरकारी नौकर विशेषकर ब्राह्मणों को दौसा में नहीं रुकने देंगे। इस पर उन्होंने मंदिर के सामने कसम खा रहा हूं कि किसी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा। किसी प्रकार की अफवाह में नहीं आना है। इससे पूर्व वे गांव में एक बाइक और ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन के समर्थन में आयोजित ब्राह्मण समाज सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दौसा उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर सांसद सांसद घनश्याम तिवाड़ी मंत्री जवाहर सिंह बेडम, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा, विधायक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन तिवाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद बीजेपी ने एक्स पर लिखा कि भाजपा के प्रति आमजन का उत्साह देख स्पष्ट है कि आगामी उपचुनाव में दौसा विधानसभा में पूर्ण बहुमत बीजेपी जीतेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.