नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, साथ मे शराब कि पेकिंग हुई बरामद

छतरपुर. महोबकंठ थाना पुलिस ने यूपी के महोबा जिले के चौका गांव में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। यहां पर कई बोरी नकली खाद बरामद की गई, जिसे बड़े नामी कंपनियों के नाम से पैक किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और फैक्ट्री को सील कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध शराब की पैकिंग सामग्री भी बरामद की, जो क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई की ओर इशारा करती है।

50 बोरी नकली खाद जब्त

महोबकंठ थाना प्रभारी गणेश गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौका गांव में एक मकान में नकली खाद बनाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को मुखबिर की निशानदेही पर चौका गांव के प्राथमिक स्कूल के पास स्थित मकान में छापा मारा। यह मकान मूलचंद्रपाल का था। इस छापे में पुलिस को 40 से 50 भरी हुई बोरियां, खाली बोरियां और सिलाई मशीन बरामद हुई। इन बोरियों पर नामी कंपनियों के खाद के नाम छपे हुए थे, जैसे डीएपी, एनपीके, अन्नदाता जिंक और पोटाश। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

अवैध शराब पैकिंग का भी खुलासा

इस छापामारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब पैकिंग सामग्री भी बरामद की, जिसमें मध्यप्रदेश की नामी देशी शराब ब्रांडों के शराब की पैकिंग के रैपर, ढक्कन और खाली बोतलें शामिल थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यहां भट्टी की नकली शराब पैकिंग की जा रही थी और इसे छतरपुर जिले में सप्लाई किया जा रहा था।

कृषि व आबकारी ने लिए सैंपल

महोबकंठ पुलिस ने इस मामले में कृषि विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया, जिन्होंने सैंपल लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की है। साथ ही, हरपालपुर नगर के राजपूत कॉलोनी में स्थित एक खाद व्यापारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी देने से बच रही है और मंगलवार को जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है। इस कार्रवाई ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खाद और शराब के कारोबार की ओर ध्यान आकर्षित किया है, और पुलिस का कहना है कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर और सख्त निगरानी रखी जाएगी।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |