Rahul Gandhi ने चिखली के किसानों से मांगी माफी, वीडियों के जरिए दिया सदेंश, जानें वजह

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) प्रचार चरम पर है। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चिखली में एक चुनावी सभा को संबोधित करना था लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते चिखली नहीं पहुंच सके। इसके लिए उन्होंने किसानों से माफी मांगी है। राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र की जनता के लिए एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से माफी चाहता हूं। मुझे आज चिखली आना था। वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को भी संबोधित करना था, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खरीबी के कारण नहीं आ पाया। 

‘INDIA गठबंधन की सरकार आपका ख्याल रखेगी’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी की सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को सही दाम नहीं देती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आपका ख्याल रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी। 

वायनाड में किया प्रियंका गांधी के लिए प्रचार

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान राहुल गांधी ने ‘आई लव वायनाड’ लिखी टी-शर्ट भी पहनी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि मैं प्रियंका गांधी को चुनौती देना चाहता हूं कि वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे अहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने के लिए एकमात्र हथियार स्नेह है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान लोगों से प्रियंका गांधी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। किसी भी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए होंगी। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |