Bundi News: बूंदी की कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयंती का अवकाश होने के बावजूद मंडी में खरीद किए गए माल का संपूर्ण लदान नहीं हो सका। जानकारी अनुसार कृषि उपज मंडी में सोमवार से ही अव्यवस्थाओं का सिलसिला जारी है। ऐसे में यहां उपज बेचने आने वाले किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं। मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों को समय पर खरीद किए गए माल का लदान करके के निर्देश जारी करने के बावजूद भी संपूर्ण माल नहीं हो सका। अवकाश का दिन होने के बावजूद भी मंडी के प्लेटफार्म पर 50 फीसदी माल पड़ा रहा। कई जगहों पर तो संपूर्ण प्लेटफार्म में धान की भरी बोरियां नजर दिखाई पड़ी। यदि यही हालात रहे तो मंडी में आने वाले दिनों में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सुबह से लगने लगी ट्रैक्टर ट्रॉली की कतार :वहीं मंडी में अवकाश का दिन होने के बावजूद शुक्रवार सुबह से ही मंडी गेट के बाहर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतार लग गई।शाम तक ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतार नानक पुरिया के निकट तक पहुंच गई। मंडी में लदान कार्य होने के चलते रोजाना रात को 11 बजे बाद उपज बेचने आने वाले किसानों के ट्रैक्टरों को रात में खाली करवाया जाता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.