Bhilawara news : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं में कम परिणाम देने वाले 107 शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दी। विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणाम की जानकारी मांगी है। विभाग ने इसके लिए शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए अलग-अलग तारीख दी।
इन तारीखों में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। उसके आधार पर स्कूलों की रैंकिंग तय की जाएगी। जिन संस्था प्रधानों और शिक्षकों का परिणाम न्यून होगा, उनको भी नोटिस देंगे। विभाग हर साल न्यून परिणाम वाले शिक्षकों को नोटिस जारी कर कम परिणाम के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाता है। शिक्षकों को शाला दर्पण पोर्टल पर अपने परिणाम की जानकारी अपलोड करनी है।
व्यक्तिगत सुनवाई का मौका
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सत्र 2023-24 में 10वीं व 12वीं में पढ़ाने वाले शिक्षकों और संस्था प्रधानों के प्रमाणिक बोर्ड परीक्षा परिणाम को शाला दर्पण पोर्टल पर टैब पर प्रविष्ट करने को कहा। प्रविष्ट करने के बाद इसको लॉक किया है। इनके विरूद्ध 17 सीसीए के नोटिस दिए है। उन विचाराधीन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में निदेशक ने शिक्षकों को बीकानेर में व्यक्तिगत सुनवाई के लिए अवसर दिया है।
शिक्षक चाहे तो कोई साक्ष्य या दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहे तो कर सकते हैं। अध्यापन करवाए गए विषय, संस्था प्रधान से संबंधित गत पांच वर्षों का परिणाम मय दस्तावेज सत्यापित करवाकर साथ लेकर जाना होगा। कोई शिक्षक सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहता है तो उसकी जिम्मेवारी स्वयं की होगी। किसी कार्मिक का स्थानान्तरण अन्यत्र हो गया हो तो नवीन पदस्थापन स्थान पर उसे सूचित करना होगा। सेवानिवृत हो चुके शिक्षक को भी अपनी पक्ष रखना होगा।
ऐसा होगा श्रेष्ठ परिणाम
संस्था प्रधानों का 90 फीसदी या इससे अधिक परिणाम होने पर श्रेष्ठ माना जाएगा। जबकि 10वीं व 12वीं के शिक्षकों के 100 फीसदी परिणाम को श्रेष्ठ माना जाएगा।
भीलवाड़ा के चार शिक्षकों को मिला नोटिस
कम परिणाम देने वाले 107 शिक्षकों में से 4 शिक्षक भीलवाड़ा जिले के है। इनमें सातोला का खेड़ा की मीनाक्षी शर्मा, लेबर कॉलोनी स्कूल के बुद्धिप्रकाश मीणा, जीवा का खेड़ा के सत्यनारायण शर्मा तथा पंडेर के रामकिशोर मीणा शामिल हैं। मीनाक्षी व बुद्धिप्रकाश को 20 नवंबर को पेश होना होगा। दो शिक्षक 11 नवंबर को पेश हुए है।
शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि संस्था प्रधान को 10वीं का परिणाम 50 फीसदी या कम और 12वीं का परिणाम 60 फीसदी या कम होने पर नोटिस मिलेगा। 2वीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षक का उसके विषय का परिणाम 70 फीसदी या कम और 10वीं कक्षा के शिक्षक का उसके विषय का परिणाम 60 फीसदी या इससे कम होने पर नोटिस मिलेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.