Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार दिवसीय राष्ट्रीय एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली व उदयपुर एवं सम्रग शिक्षा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी सोमवार से शुरू होगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे
भाग लेने वाले अभ्यर्थी रविवार से ही जुटेंगे। आयोजक विद्यालय के प्राचार्य विनीत शर्मा ने बताया कि अब तक ऑनलाइन पंजीयन में 33 जिलों के 598 प्रतिभागी उनके 400 शिक्षक अभिभावक भाग लेंगे । राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में ऑफलाइन पंजीयन भी मेला स्थल पर 18 नवंबर को सुबह तक किया जा सकेगा। विद्यालय के 18 कमरों में प्रादर्श प्रदर्शनी में आहार,भोजन,स्वास्थ और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती,आपदा प्रबंधन, गणितीत संघ रुपण एवं संगगणनीय सोच, कचरे का प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, दिव्यांग के लिए उपयोगी प्रादर्श इसी के साथ पुराने सभागार में विज्ञान प्रश्नोत्तरी व नए सभागार में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए कस्बे में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ठहराव की व्यवस्था की गई है ।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि हेल्प डेस्क रविवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। रात आठ बजे तक रहेगी। 18 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.