बांग्लादेश की नई सरकार के 100 दिन पूरे, हिंदू मंदिरों पर लगातार बढ़ रहे हमले, अब तक 400 मिलियन डॉलर का नुकसान

Muhammad Yunus interim Government:  बांग्लादेश में इस साल जून में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला छह माह बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा। अगस्त माह के पहले सप्ताह में कथित छात्र क्रांति के बाद 8 अगस्त को नोबेल पुरस्कृत अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus interim Government) के नेतृत्व में गठित अंतरिम सरकार के 100 दिन रविवार को पूरे हो गए। 100 दिनों के बाद भी ढाका की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी आने के बजाए और बढ़ती जा रही है। छात्रों से लेकर कर्मचारी और विभिन्न अधिकार समूह अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर जमे हुए हैं, जिसके चलते जगह-जगह जाम के हालात बन जाते हैं।

आंदोलन के जरिए वजूद में आई थी यूनुस सरकार

आंदोलनों और प्रदर्शनों के जरिए वजूद में आई यूनुस सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इन धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगाए। कई जानकार इसको अराजकता जैसे हालात की संज्ञा दे रहे हैं, जिसका असर बांग्लादेश की पहले ही मुश्किलों से जूझ रही अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। सरकार ने बार-बार अपील की है कि आंदोलनकारी सड़कों के बजाए पार्कों में धरना आदि दें, पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। प्रदर्शनकारियों पर सिर्फ दो किस्म की मनमानी रोक लागू हैं। अवामी लीग के नेताओं और छात्रों को स्पष्ट तौर विरोध प्रदर्शन की छूट नहीं है। साथ ही प्रदर्शनकारी अब सरकार के मुखिया यूनुस के घर के बाहर धरना नहीं दे सकते।

अव्यवस्था के बीच पुलिस को मिली खुली छूट

पिछले महीने इस्लामी समूहों ने दो समाचार पत्रों के कार्यालयों को घेरने की योजना की घोषणा की थी, उन पर अपने धर्म का अनादर करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सरकार को अंदर मौजूद कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सैनिकों को तैनात करना पड़ा था। वहीं, नवंबर महीने की शुरुआत में, भीड़ ने एक लोकप्रिय नाटक का मंचन रोकने के लिए ढाका के सबसे प्रतिष्ठित थिएटर पर धावा बोलने का प्रयास किया। दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन भी शासन के काबू में नहीं है। अधिकार समूहों ने दावा किया है कि नई सरकार के कार्यकाल में 8 लोग न्यायिक हिरासत या फिर सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए। वहीं, 55 से ज्यादा लोगों की मौत विरोध प्रदर्शनों में भी हुई है।

छात्र आंदोलनों से 400 मिलियन डॉलर का नुकसान

छात्र नेतृत्व वाली क्रांति के बाद हुए उपद्रव के कारण बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री को अब तक 400 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि बांग्लादेश के 3,500 परिधान कारखानों का उसके 55 बिलियन डॉलर के वार्षिक निर्यात में लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा है।

गहरा रहा संवैधानिक संकट, सेना कर सकती है हस्तक्षेप

दूसरी ओर यूनुस सरकार के सामने वैधता का संकट भी खड़ा हो रहा है। संविधान के अनुसार, नई सरकार का चुनाव 90 दिनों में होना अनिवार्य हैं, जिसमें 90 दिनों की छूट ली जा सकती है। लेकिन यूनुस सरकार फिलहाल किसी तरह के चुनावी मूड में नहीं दिखती है। जिस पर अब सरकार के समर्थक भी सवाल उठाने लगे हैं।

धरना-प्रदर्शन का शहर बना ढाका

  1. चुनाव कराने की मांगः बांग्लादेश में सबसे तेजी से बढ़ते प्रदर्शनकारी अब वह लोग हैं जो देश में नए चुनावों की मांग करते हुए लोकप्रिय सरकार के गठन की मांग कर रहे हैं। इसमें सिर्फ अवामी लीग ही नहीं, खालिदा जिया की बीएनपी (बांग्लादेश नेशनेलिस्ट पार्टी) जैसी पार्टियों के नेता भी शामिल हैं, जो कि फिलहाल नई सरकार के साथ खड़े हैं। दोनों ही पार्टियों ने पिछले ही सप्ताह भी बड़े प्रदर्शन किए थे।
  2. राष्ट्रपति को हटाने की मांगः ढाका में जो धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं, इनमें से एक भूख हड़ताल कर रहे महबुल हक शिपॉन भी शामिल हैं। शिपॉन बांग्लादेश के राष्ट्रपति को हटाने की मांग कर रहे हैं। वह शेख हसीना के समय पद पर आए थे, ऐसे में शिपॉन उनको हटाने की मांग कर रहे हैं।
  3. वेतन बढ़ोतरी से लेकर मंदिरों की सुरक्षा की मांगः शिपॉन के धरनास्थल के पास ही सरकारी कर्मचारी वेतन बढ़ाने के लिए सड़क पर हैं तो एक धरना धार्मिक मंदिरों की सुरक्षा के लिए भी चल रहा है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |