देवरिया के गौरी बाजार में दुकान के शटर का ताला तोड़ चोर दो लाख रुपए के आभूषण और नकदी लेकर चलते बने। नकदी समेत चोर तिजोरी भी उठा ले गए। सोमवार की सुबह दुकान का शटर खुला देखकर मकान मालिक ने दुकानदार को इसकी सूचना दी। चोरी करते नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से चोरी के बाबत पूछताछ की। आभूषण की दुकान थाने से महज दो सौ मीटर दूरी पर स्थित है।
जानकारी के मुताबिक जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पथरहट गांव निवासी शिवम वर्मा पुत्र संजय वर्मा नगर के बस स्टेशन रोड वार्ड संख्या 8 में किराए की दुकान में करीब चार सालों से आभूषण की दुकान खोल रखे हैं। रविवार देर रात दुकान के शटर का ताला तोड़ नकाबपोश चोर दुकान में घुस गए। जेवर और नकदी समेत अलमारी उठा कर लेते गए।
सोमवार सुबह सोकर उठे मकान मालिक ने दुकान का शटर खुला देखा तो इसकी सूचना दुकानदार को दी। दुकानदार ने बताया कि उसकी तिजोरी में सोने-चांदी के एक लाख का बंधक जेवर, एक लाख का आभूषण बेचने के लिए और 28 हजार नकदी रखा था। नकाबपोश चोर तिजोरी समेत उठा ले गए। दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नकाबपोश चोर चोरी करते हुए कैद हो गए हैं।
आभूषण की दुकान कस्बा के पूर्वी ढाले के निकट थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सराफा दुकानदार से चोरी के वारदात की जानकारी ली। थानाध्यक्ष गौरी बाजार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके सहारे चोरों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कार लिया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.