राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने उपचुनाव के दौरान एसडीएम को सरेआम थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। ऐसा ही एक मामला सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर से सामने आया है। जहां अवकाश स्वीकृति की बात को लेकर थाने में तैनात एचएम और भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी के बीच तनातनी हो गई। मामला बढ़ता देख थानाधिकारी ने दोनों के बीच समझाइश कर मामले को सम्भाल लिया। इस दौरान एक-दूसरे पर थप्पड़ मारने की अफवाह भी फैल रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
सूत्रों की मानें तो भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल राकेश रविवार शाम अवकाश का प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचे थे। जहां थाना एचएम ने नफरी कम होने की बात कहकर एसएचओ को अवकाश स्वीकृत नहीं करने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद तनातनी हो गई।
इस पर थानाधिकारी ने दोनों को समझाइश कर मामले को शांत कर दिया। इस संबंध में थाना एचएम से बात नहीं हो सकी। इस संबंध में भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी राकेश ने बताया कि थाना एचएम बेवजह एसएचओ को अवकाश स्वीकृति के लिए मना कर रहे थे। कहासुनी या मारपीट की बात गलत है।
कहासुनी हुई थी। मारपीट नहीं हुई। मैंने समझा दिया है। अभी अवकाश स्वीकृत नहीं किया है। उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय लेंगे।- संपत सिंह, थानाधिकारी, मलारना डूंगर
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.