Online Scams: जयपुर। साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में जुटे हैं। अब शादी के सीजन में ई-कार्ड के माध्यम से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जालसाज वाट्सऐप पर शादी का आकर्षक निमंत्रण भेजते हैं। व्यक्ति उत्सुकता में जैसे ही ई-कार्ड के लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन का पूरा एक्सेस ठगों के हाथ में चला जाता है। इसके बाद ठग बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते हैं और पीड़ित को कोई ओटीपी या सूचना भी नहीं मिलती। इतना ही नहीं, आपके कॉन्टैक्ट्स से भी ठगी का प्रयास किया जाता है। साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक उनके पास रोजाना इस तरह के 6-7 मामले सामने आ रहे हैं, वहीं साइबर क्राइम पोर्टल पर रोजाना 300 से 400 शिकायतें आ रही हैं।
■ ठग ‘रिमोट एक्सेस ऐप्स’ का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे ऐप की फाइल एपीके फॉर्मेट में आती है। आकर्षक डिजाइन में ई-कार्ड भेजा जाता है। इसके लिंक में मेलवेयर छिपाते हैं।
■ लिंक पर क्लिक करते ही फोन में मेलवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जो आपके मोबाइल में छिपे बैंकिंग ऐप्स और पासवर्ड तक पहुंच जाता है।
■ पीड़ित की कॉन्टैक्ट लिस्ट तक पहुंचकर अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की जाती है।
सांगानेर निवासी सोमिल के अनुसार, अज्ञात नंबर से उनके वाट्सऐप पर शादी का ई-कार्ड आया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और बाद में नंबर ब्लॉक कर दिया। लेकिन उनके खाते से 10,000 रुपए गायब हो गए। उन्हें कोई ओटीपी या मैसेज नहीं मिला।
■ अनजान लिंक या एपीके फाइल पर क्लिक न करें।
■ फोन की सेटिंग्स में चैक करें कि कोई अनजान ऐप तो इंस्टॉल नहीं है।
■ साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं।
■ फोन को अपडेटेड रखें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.