Barmer News: बाड़मेर में एक युवक की रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिससे विवाद खड़ा गो गया। यह वीडियो बजरी माफिया से जुडा होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग टीम को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं पूरे मामले की जांच गुड़ामालानी डीएसपी को सौंपी गई है बता दें, इस वीडियो में एक युवक पुलिस की जीप से उतरात हुअआ नजर आ रहा है। इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लग गए हैं।
दरअसल, वीडियो नेशनल हाइवे 68 बाड़मेर-सांचौर रोड का बताया जा रहा है। हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस टीम का है। हालांकि 14 सेकेंड का यह वीडियो कब बनाया गया और कब अपलोड किया गया था, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- वीडियो संज्ञान में आने के बाद जानकारी जुटाने पर सामने आया कि हाइवे पर पेट्रोलिंग टीम का है। टीम की गाड़ी खराब हो गई थी। खड़ी गाड़ी में बैठकर नीचे उतरे ही रील बनाई गई है। फिर भी अगर किसी स्तर पर कोई लापरवाही हुई है तो कार्रवाई की जाएगी। पेट्रोलिंग टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच गुड़ामालानी डीएसपी सुखराम विश्नोई को जांच के निर्देश दिए गए है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.