पुष्कर महोत्सव में गड़बड़ियों से नाराज राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी, थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले से 15 KM दूर तीर्थ नगरी पुष्कर में हर साल देश का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है, जिसमें दुनियाभर के पर्यटक शामिल होते हैं. कार्तिक माह में 15 चलने वाला यह मेला हर साल ऊंटों के डांस, मुंछों के नए ट्रेंड और पशुओं की सबसे महंगी बोलियों के लिए चर्चाओं में रहता है. लेकिन इस बार 2024 का पुष्कर मेला मारपीट, धक्का-मुक्की, जाम, गंदगी और सर्विस रिवॉल्वर की चोरी जैसी घटनाओं के लिए फेमस हुआ है. अंतरराष्ट्रीय मेले में हुई इस तरह की गड़बड़ियों से 'अतिथि देवो भव' का मैसेज देने वाली भजनलाल सरकार बहुत नाराज है, और मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कलेक्टर के साथ खुद ऑनलाइन बैठक करके पूरी रिपोर्ट मांगी है.

15 नवंबर को पुष्कर मेला खत्म होने के 3 दिन बाद राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी ने अजमेर जिले के सभी बड़े अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. पंत ने पूछा कि पुष्कर मेले में आए वीआईपी पास धारकों के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की क्यों की? PSO की सर्विस रिवाल्वर और कारतूस कैसे चोरी हो गए? महिला पुलिस कांस्टेबल ने युवक को थप्पड़ क्यों मारा? इन सब सवालों के जवाब की रिपोर्ट अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु से मांगी गई है. साथ ही पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं में हुई कमियों को लेकर भी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. हालांकि यह रिपोर्ट कब तक पेश करनी है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर

14 नवंबर की रात कैलाश खेर की म्यूजिकल नाइट के दौरान एक महिला पुलिस कांस्टेबल के युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो भी खूब चर्चाओं में रहा. वायरल वीडियो के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल सुनीला चौधरी अपनी बेटी के साथ ऑडियंस गैलरी में रखी कुर्सी पर बैठकर कैलाश खेर का शो देख रही थीं. इस दौरान एक युवक आया, जिससे किसी बात पर महिला कांस्टेबल की बहस हो गई. इसके बाद महिला कांस्टेबल ने युवक को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. महिला कांस्टेबल के साथ एक अन्य युवक ने भी दूसरे युवक की पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट का स्थानीय लोगों ने वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान कानून हाथ में लेने के आरोप में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

सर्विस रिवॉल्वर खोने वाले गनमैन को किया सस्पेंड

इसी दिन आरपीएस अधिकारी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवन्दा की कमर पर लटकी सर्विस रिवॉल्वर और कारतूस भी कहीं गिर गए, जो ढूंढने पर भी नहीं मिले. इस मामले में गनमैन सुरेश ने पुष्कर थाने में सर्विस रिवॉल्वर 9 MM बट नंबर 271 बॉडी नंबर 1886 5229 और मैग्जीन के 10 कारतूस चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है. अब पुष्कर पुलिस मेले में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि गनमैन की सर्विस रिवॉल्वर को ढूंढा जा सके. पुलिस को अंदेशा है कि सर्विस रिवॉलर का कोई व्यक्ति गलत उपयोग न कर ले. इसीलिए प्रमुखता से इस पर कार्रवाई की जा रही है.

VIP पास लेकर मेले में आए लोगों से धक्का-मुक्की

पुष्कर मेले में इस बार असुविधाओं की भरमार थी. जगह-जगह जाम लगा हुआ था. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. आलम यह था कि सिंगर कैलाश खेर जाम से निकलकर स्टेज तक पहुंचने में करीब 2 घंटे लेट हो गए. उनका प्रोग्राम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण वो करीब 9 बजे शुरू हो सका. यह भी देखा गया कि पुष्कर मेले में प्रायोजकों ने सीट से ज्यादा VIP पास बांट दिए थे. इस कारण मेले में भीड़ बढ़ गई और लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाई. वीआईपी गैलरी फुल होने के बाद भी वीआईपी पास वाले लोग गैलरी में घुसने की कोशिश करने लगे, जिस कारण पुलिस ने उन सभी को धक्का माकर बाहर निकाल दिया. इससे लोग नाराज हो गए और वहां हंगामा हो गया.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |