Deoli-Uniara Rajasthan UpChunav Result 2024: टोंक। राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव परिणाम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वोटिंग के दौरान मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को बड़ा झटका लगा है। वहीं, भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने भारी मतों से जीत दर्ज की है।देवली उनियारा में वोटों की गिनती 20 राउंड में पूरी हुई। यहां भाजपा के राजेंद्र गुर्जर को कुल 100259 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा 59345 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बागी नरेश मीणा ने कांग्रेस का पूरा गणित बिगाड़ दिया। कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा को 31228 वोट ही पाए। देवली उनियारा में 40,914 मतों से बीजेपी की जीत से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.