जयपुर... भारतीय सेना के सप्तशक्ति कमान की ओर से 8 दिसंबर को भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और बलिदान को समर्पित प्रतिष्ठित ऑनर रन "एक दौड़ शूरवीरों के नाम" थीम पर होने वाली ऑनर रन के लिए जयपुर छावनी स्थित ऑडिटोरियम में कर्टेन रेजर इवेंट और मीडिया इंटरैक्शन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भारतीय सैन्य अधिकारी एवं मैराथन दौड़ से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों द्वारा हॉनर रन को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखें गए। अतिथियों ने इस दौरान ऑनर रन का एक टीशर्ट भी लॉन्च किया।
लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वंद्रा ने बताया कि 'एक दौड़ शूरवीरों के नाम' का उद्देश्य भारतीय सेना के शूरवीरों के साहस, बलिदान और उनकी सेवा को सम्मानित करना एवं फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। ‘ऑनर रन’ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिटनेस और राष्ट्र प्रेम का अनूठा संगम के अंतर्गत ऑनर दौड़ में हिस्सा लेकर आपके लिए राष्ट्र के नायकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है।
सभी आयु वर्ग के नागरिक हिस्सा ले सकते है
ऑनर रन का मुख्य आयोजन 8 दिसंबर 2024 को होगा, और इसमें सभी आयु वर्ग के नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। भारतीय सेना के वीरों को सम्मानित करने का जयपुर वीडियो के लिए यह एक सुनहरा मौका देखा जा रहा है । 'ऑनर रन के तहत 8 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल से 21 किमी मैराथन के लिए 6 बजे अतिथि फ्लैग ऑफ करेंगे। जबकि दस किमी मैराथन के लिए 6:30 बजे फ्लैग ऑफ होगा। इसी तरह 3 व 5 किलोमीटर श्रेणी के लिए 6:45 बजे फ्लैग ऑफ होगा। इस दौड़ अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर पत्रिका गेट - वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी।
इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे
लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वंद्रा चीफ ऑफ स्टाफ, साउथ- वेस्टर्न कमांड, मेजर जनरल अमर , संदीप भटनागर , मैराथन गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सुनीता गोदारा, पैरा एथलीट शताब्दी अवस्थी, कर्नल रवि ढींगरा, रीता सहाय, कर्नल देव आनंद लोहमरोड राष्ट्रीय अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति , एनसीसी अधिकारी मेजर उमेद सिंह , कैप्टन डिंपल जीसीआई कामिनी एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी और आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.