दौसा। नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा ने बुधवार को काफिले के रूप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर पहुंचकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की। बैरवा ने पायलट का आभार जताया तो उन्होंने बधाई दी। इस मौके पर पायलट ने कहा कि जिस सीट पर पूरे देश की नजर थी, वहां पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। साथ ही पायलट ने बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। सचिन पायलट ने कहा कि दौसा के उपचुनाव पर पूरे देश की नजर थी। लेकिन, कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमारी पार्टी को कामयाबी मिली। चुनौतीपूर्ण समय में सरकार और प्रशासन के दबाव के बावजूद सभी ने एकजुटता दिखाई। सांसद मुरारीलाल मीना सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकजुटता व ताकत लगाकर कांग्रेस का मान-सम्मान बढ़ाया है।
पायलट ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की अन्य सीटों पर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन दौसा ने सदैव सहयोग किया है। देशभर में दिखा दिया है कि दौसा में पार्टी की जड़ें मजबूत है। साधारण कार्यकर्ता को सबने सहयोग कर विधायक बनाया है। हम सब एकजुट नहीं रहते तो यह आसान नहीं था। हर वर्ग का वोट पार्टी को मिला, जबकि भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस चुनाव से आने वाले समय में हम सबको ताकत मिलेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.