जुरहरा (अखिल वशिष्ठ):- स्थानीय थाना पुलिस ने भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत कार्यवाही करते हुए 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन,9 फर्जी सिम कार्ड तथा एक स्विफ्ट गाड़ी को भी बरामद किया है.
जुरहरा थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के गांव समदारा के जंगल में नहर की पटरी के पास कुछ लोग सायबर ठगी कर रहे है जो कि भोले भाले लोगों को लड़की की फर्जी आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर उनकी नग्न वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर तथा फर्जी टैक्स्ट मैसेज भेजकर तथा सोशल मीडिया पर गाय,भैंस,मुर्गा बेचने का विज्ञापन डालकर डिलेवरी चार्ज के रूप में रुपए ऐंठ कर साइबर ठगी का कार्य करते है सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके से सुहैल पुत्र परवीन निवासी बामनी,आदिल पुत्र ताहिर निवासी गांव पाई,नसीम पुत्र सहरून निवासी गांव पाई,शाद पुत्र सरजीत निवासी गांव लाडलाका,मुनफेद पुत्र ताहिर निवासी गांव नसीरबास थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह,जुनेद पुत्र नूरमोहम्मद निवासी गांव उदाका थाना कामां,आसिफ पुत्र हारून निवासी गांव उदाका थाना कामां को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन,9 फर्जी सिम कार्ड तथा एक स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की गई है आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.