दौसा - वैसे तो दौसा जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है यानी सड़क पर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के साथ-साथ यातायात नियमों की भी पालना। लेकिन इन सभी को ही दरकिनार कर यातायात पुलिस व परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह की इति श्री कर रहा है। वहीं परिवहन विभाग भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है और सरकार की योजना और सरकार के अभियान को ठेंगा बता रहा है। ऐसा ही मामला दौसा मुख्यालय पर शुक्रवार को आगरा रोड तिवारी धर्म कांटे के पास दो ओवरलोड ट्रक नो एंट्री में घुसाए और उन्होंने एक तरफ ट्रक को रोड पर खड़ा करने से वाहन निकालने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते आगरा रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई इसमें कई वाहन फंस गए तो कई वहां चालक अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए लेट हो गए।
वही स्कूल बस भी इस जाम में फस गई। इतना ही नहीं वाहनों की लगी कतार में से चालकों के द्वारा ट्रक चालकों को खूब खरी खरी सुनाई लेकिन उनके जू तक नहीं रेंगी वहीं जाम से महज 200 मीटर की दूरी पर ही कोतवाली थाना और यातायात पुलिसकर्मी गांधी तिराहा पर यातायात नियंत्रण करते रहते हैं लेकिन इस और उनका कोई ध्यान नहीं है। जबकि भारी वाहन यातायात नियमों की व सड़क सुरक्षा सप्ताह के बीच धज्जियां उड़ाते नजर आए. जबकि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह मना कर कोरी वाह वाह लूट रहा है जबकि हालत ऊंट के मुंह में जीरा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.