दौसा- राजेश पायलट स्टेडियम दौसा में नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) व जिला परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र व माय भारत के 25 स्वयंसेवकों ने यातायात निरीक्षक गोपाल लाल शर्मा के निर्देशन में यातायात के नियमों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यातायात निरीक्षक गोपाल लाल शर्मा ने स्वयंसेवकों के मध्य यातायात के नियम, नशा मुक्ति के उपाय व साइबर क्राइम जैसे तात्कालिक समस्याओं पर स्वयंसेवकों का ध्यान आकृर्षित किया। ये सभी स्वयंसेवक 17 से 25 जनवरी तक पूर्व में निर्धारित व्यस्ततम पांच यातायात के बिंदुओं जिनमें कलेक्टे्रट र्सकिल, गांधी तिराहा, रेलवे स्टेशन, गुप्तेश्वर र्सकिल व गर्वमेंट हॉस्पिटल पर यातायात पुलिस के साथ मिल कर वाहन चालकों को यातायात नियमो की जानकारी देंगे, सभी स्वयंसेवकों की एक रुखता के लिए नेहरू युवा केंद्र के द्वारा टीशर्ट और कैप का वितरण किया गया। 23 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में यातायात जिला निरीक्षक दौसा गोपाल लाल शर्मा, प्रोग्रामर एनवाईके दौसा रमाशंकर शर्मा, सचिव कबड्डी फेडरेशन शिवचरण रावत, विजय सिंह राजपूत, हीरालाल महावर, राजेश गुर्जर, सचिन मीणा, लखन सिंह गुर्जर, राहुल शर्मा सहित 25 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.