बयाना (अमन झालानी): उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैर के गांव मांगरेन खुर्द में आम रास्ते में गंदे जलभराव और कीचड़ ने ग्रामीणों की मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं। वैर-वल्लभगढ़-कलसाड़ा सड़क मार्ग स्थित गांव की सड़कों पर फैलते कीचड़ और गंदगी की समस्या ने स्थानीय निवासियों की जीवनशैली को प्रभावित कर रखा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी प्रदर्शन किया। स्थानीय ग्रामीण रामवीर चौधरी का आरोप है कि घर-घर नल से पानी पहुंचाने की जलजीवन मिशन योजना के तहत करीब डेढ़ साल पहले पाइप लाइन बिछाने के लिये सड़क को खोद दिया था। इसके बाद से ठेकेदार ने कोई सुध नहीं ली। नतीजा सड़क खोदने से आम रास्ते में हुए गड्ढों में पानी भर रहा है। पिछले दिनों हुई मावठ की बारिश के चलते सड़कों पर जल भराव के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। मांगरैन खुर्द के ग्रामीणों ने कीचड़ में खड़े होकर प्रदर्शन करते हुये समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि करीब 40 गांवों के रहवासियों द्वारा इस सड़क मार्ग का उपयोग किया जाता है। पीएचईडी, आरएसआरडीसी एवं ग्रामीण पंचायत प्रशासन द्वारा इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव के मुख्य मार्ग और गलियों में फैली गंदगी से केवल स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे रोजाना कीचड़ में फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। गंदगी से गांव का सौंदर्य बिगड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान भरतलाल, थानसिंह, भीमसिंह, गजेन्द्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे। पीएचईडी के एईएन मनेंद्र बैंसला ने बताया कि मांगरैन खुर्द के ग्रामीणों की शिकायत मिली है। मैंने तबादले के बाद हाल ही पदभार सम्भाला है। गांव में जलजीवन मिशन योजना में पानी की सप्लाई चालू है। सोमवार को मौके पर जाकर कीचड़ एवं जलभराव की स्थिति का अवलोकन कर समस्या का जल्दी समाधान कराया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.