बयाना (अमन झालानी)
बयाना सदर थाना इलाके में इन दिनों ट्रांसफार्मर चोर एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है। उसे 7 दिनों में चोरों ने थाना इलाके के दो गांवों से 4 ट्रांसफार्मरों को चोरी कर ले गए।इससे डिस्कॉम को करीब 4.50 लाख रुपए का नुकसान हो गया। घटना को लेकर डिस्कॉम इंजीनियरों ने सदर थाने में विद्युत अधिनियम के तहत अलग अलग मामले दर्ज कराए हैं। वीरमपुरा डिस्कॉम के जेईएन रामविलास के अनुसार 8 फरवरी को अज्ञात चोर थाना इलाके के गांव झामरी में जाटव बस्ती में लगे घरेलू सप्लाई के 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को चोरी कर ले गए। इससे बस्ती के करीब 25 घरों की बिजली भी गुल हो गई। इसी तरह 10 फरवरी को घनश्याम के खेत में मोबाइल टावर पर लगे 16 केवीए के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर ले गए। इसके अलावा 12 फरवरी को शिवचरण के खेत में लगे कृषि कनेक्शन के 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को भी कर उठा ले गए।
इसी तरह बागरैन जीएसएस के जेईएन लोकेंद्र सिंह ने बताया कि जो 14 फरवरी को चोर गांव ध्वजा मौरोली में श्रीभान सिंह के खेत पर लगे कृषि कनेक्शन के 10 केवीए के ट्रांसफार्मर को चोरी कर ले गए। सदर थाना एसएचओ कृष्णवीर सिंह चाहर ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी के मामले दर्ज कर ले गए हैं। जल्द अनुसंधान कर चोरों को पकड़ा जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.