रायबरेली : पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश दो वर्गों में बंट चुका है—एक गरीबों का और दूसरा अमीरों का। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल अमीरों का भला कर रही है, जबकि गरीबों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।
गुरुवार को राहुल गांधी ने रायबरेली के जगतपुर के शंकरपुर गांव में अमर शहीद राणा बेनी माधव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिमा के निर्माता अमरपाल सिंह को सम्मानित भी किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि—
✅ "सरकार केवल अरबपतियों के कर्ज माफ कर रही है, गरीबों को महंगाई से कुचल रही है।"
✅ "बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, युवाओं को उत्तर प्रदेश में नौकरी नहीं मिल रही, लेकिन कर्नाटक और हिमाचल में मिल रही है।"
✅ "रायबरेली की जनता ने मुझे जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं जीवनभर ऋणी रहूंगा। गरीबों और मजदूरों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।"
राहुल गांधी ने शंकरपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर में माथा टेककर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने फीता काटकर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अजयपाल सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी और आजेंद्र ने उनका स्वागत किया।
राहुल गांधी के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अब देखने वाली बात होगी कि BJP इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.