सिरोही पुलिस ने एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह आरोपी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी और सिरोही वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बरलूट पुलिस थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए मैत्रीवाडा (थाना रानीवाडा, जिला जालौर) निवासी पारस देवासी उर्फ पारसाराम पुत्र लक्ष्मणराम उर्फ अशोक देवासी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों में वांछित था। इसके साथ ही वह सिरोही पुलिस के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था।
इस कार्रवाई में बरलूट थानाधिकारी जितेंद्र सिंह, जावाल चौकी प्रभारी कानाराम, वृत्त कार्यालय सिरोही के हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह, कांस्टेबल दौलत सिंह और डीसीआरबी टीम जिला सिरोही के कांस्टेबल विक्रम कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबूरोड सदर पुलिस थाना में मेन गेट का ताला तोड़कर जबरन प्रवेश करने का एक मामला दर्ज किया गया है।
होटल अप्सरा, तलेटी, आबूरोड निवासी खुशबू मेहता पत्नी महेंद्र देवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गांधीनगर, आबूरोड निवासी रमेश पुत्र भुराराम बावरी और उसकी पत्नी सुंदर देवी ने जबरन उसके मकान में घुसने की कोशिश की। इससे पहले भी वे उसके होटल के कर्मचारी को धमका चुके थे, जिसकी शिकायत पहले दर्ज कराई जा चुकी थी।
15 फरवरी 2025 को दोपहर करीब दो बजे रमेश और उसकी पत्नी सुंदर देवी ने हथौड़े से होटल के मेन गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की। लेकिन होटल के कर्मचारियों ने शोर मचा दिया, जिससे वे भाग गए। पीड़िता के अनुसार, ये दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनसे उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है।
इस पूरे मामले की जांच जारी है, और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.