जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस विधायक पहले वेल में आए, फिर स्पीकर की डायस तक पहुंच गए, जिससे सदन में भारी अफरा-तफरी मच गई। हालात संभालने के लिए स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े, जिसके बाद कांग्रेस विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक अनीता भदेल का सवाल उठाया गया, जिसका जवाब मंत्री अविनाश गहलोत दे रहे थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने टोकते हुए कहा कि अफसर उन्हें गलत जानकारी दे रहे हैं। इस पर गहलोत ने जवाब देते हुए कहा, "आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजनाएं रख ली गईं।" इस बयान से कांग्रेस विधायक भड़क गए और उन्होंने विरोध जताना शुरू कर दिया।
टीकाराम जूली ने मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि "आपकी दादी क्या होता है? आप पूर्व प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं?" स्पीकर से इस टिप्पणी को हटाने की मांग की गई, लेकिन स्पीकर ने इसे असंसदीय मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा भी इस विवाद में कूद पड़े और कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर सदन के वेल में पहुंच गए। जब स्पीकर ने विधायकों को शांत रहने को कहा, तो कांग्रेस ने सरकार से माफी की मांग करते हुए विरोध जारी रखा। इसके जवाब में बीजेपी विधायकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि डोटासरा खुद स्पीकर की डायस पर चढ़ गए और उनसे बहस करने लगे। इस पर स्पीकर को सदन में मार्शल बुलाने पड़े, जिसके बाद कांग्रेस विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब कोई विधायक स्पीकर की डायस पर चढ़ गया हो। उन्होंने कहा कि मंत्री अविनाश गहलोत ने कोई असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, फिर भी कांग्रेस बेवजह विवाद खड़ा कर रही है। पटेल ने यह भी कहा कि सरकार विचार कर रही है कि डोटासरा के खिलाफ सदन में प्रस्ताव लाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर सदन में उकसाने वाले बयान दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जवाब देने के बजाय विपक्ष का अपमान कर रही है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि "हम सिर्फ यह मांग कर रहे थे कि 'इंदिरा, तुम्हारी दादी' शब्द को सदन की कार्रवाई से हटाया जाए, लेकिन सरकार ने हमारी बात नहीं मानी।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्पीकर पर दबाव बनाकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर और बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, वहीं बीजेपी इस विवाद को कांग्रेस की राजनीतिक चाल करार दे रही है। अब देखना होगा कि विधानसभा में इस मुद्दे पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.