खंडवा : जिले के ग्राम सक्तापुर में एक युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश का मामला एक बड़े सड़क हादसे में बदल गया। परिवारजन जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में बोलेरो और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
शनिवार देर रात सक्तापुर की रहने वाली शिव कन्या बाई ने अज्ञात कारणों से जहर गटक लिया। परिजन उसे तत्काल बोलेरो वाहन से खरगोन जिले के सनावद स्थित शासकीय अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में सुलगांव पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर से बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में बोलेरो सवार धर्मेंद्र और बिट्टू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव कन्या, पवन, संगीता और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सनावद अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें खंडवा रेफर किया गया। रास्ते में शिव कन्या और एक अन्य घायल की भी मौत हो गई।
धनगांव थाना प्रभारी राजेश ओरया ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बोलेरो और कंटेनर की आमने-सामने की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस हृदयविदारक घटना से सक्तापुर और आसपास के गांवों में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.