श्रीगंगानगर: जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रावला मंडी में बड़ी कार्रवाई
शहर के रावला मंडी इलाके के वार्ड नंबर 15 में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 2 किलो 80 ग्राम पोस्त और 80.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामचंद्र उर्फ रामा पुत्र रामकुमार बिश्नोई के रूप में हुई है। थाना अधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, रामचंद्र फिरोजपुर से पोस्त और हेरोइन लाकर कस्बे और आसपास के गांवों में सप्लाई करता था। पुलिस लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। अब इस मामले की जांच घड़साना थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, हरिराम और मुकेश कुमार शामिल रहे।
चुनावड़ में दो युवक गिरफ्तार
एक अन्य मामले में चुनावड़ थाना पुलिस ने दो युवकों को प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनोज (निवासी गांव 19 जेड) और देवेंद्र सिंह (निवासी गांव 23 जेड) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 1,780 प्रतिबंधित कैप्सूल और एक बाइक बरामद की है।
दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्रीगंगानगर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की यह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.