अजमेर : के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए स्वाभिमान भोज रसोई की शुरुआत की गई। इस रसोई में मात्र एक रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस रसोई का उद्घाटन किया।
यह पहल जवाहर फाउंडेशन द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य दूरदराज से आने वाले मरीजों के परिजनों को पौष्टिक और सात्विक भोजन उपलब्ध कराना है। फाउंडेशन के पदाधिकारी रजनीश वर्मा ने बताया कि अस्पताल में 1800 स्क्वॉयर फीट की आधुनिक अस्थाई रसोई 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित की गई है। इसे मंडपम का आकार देकर सुसज्जित किया गया है।
शुभारंभ अवसर पर वासुदेव देवनानी ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे मरीजों और उनके परिजनों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने भोजन का स्वाद भी चखा और फाउंडेशन की टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी।
जवाहर फाउंडेशन इससे पहले अलवर गेट पर भी स्वाभिमान भोज रसोई शुरू कर चुका है, जहां पिछले तीन वर्षों से प्रतिदिन लगभग 300 जरूरतमंद व्यक्तियों को मात्र एक रुपये में भोजन दिया जाता है। यह रसोई सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में फाउंडेशन के योगदान का एक और बड़ा उदाहरण है।
शुभारंभ समारोह में गोपाललाल माली, राजेंद्र गोयल, शिवकुमार बंसल, महेश चौहान, मामराज सैन, लोकेंद्र पांडे, अतुल अग्रवाल और चिराग टेलर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जरूरतमंदों को सुलभ और सस्ता भोजन उपलब्ध कराना।
अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की सहायता करना।
समाज सेवा के माध्यम से भोजन, शिक्षा और जल प्रबंधन को बढ़ावा देना।
इस पहल से अजमेर के मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी और यह अस्पतालों में आने वाले जरूरतमंदों के लिए एक मिसाल बनेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.