तेलंगाना टनल हादसा: 30 घंटे से फंसे श्रमिकों का रेस्क्यू जारी, सुरक्षित बाहर निकलने की संभावना कम

तेलंगाना : के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग हादसे में पिछले 30 घंटों से फंसे आठ मजदूरों को बचाने के प्रयास जारी हैं। सेना, नौसेना, एनडीआरएफ और अन्य सुरंग विशेषज्ञों की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, लेकिन उम्मीदें कमजोर

सिंगरेनी कोलियरीज के महाप्रबंधक श्रीनिवास रेड्डी के अनुसार, सुरंग में 11 किलोमीटर तक पानी भर गया है, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने की संभावना बेहद कम है, लेकिन बचाव दल पूरी कोशिश कर रहा है।

भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमें मैदान में

रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय सेना के बाइसन डिवीजन की इंजीनियर टास्क फोर्स (ETF) को तैनात किया गया है। बचाव दल उच्च क्षमता वाले पंप, बख्तरबंद नली, उत्खननकर्ता और बुलडोजर के जरिए मलबा हटाने और सुरंग को सुरक्षित बनाने में जुटा हुआ है।

टनल में फंसे लोगों से संपर्क नहीं हो सका

जिला कलेक्टर बी संतोष ने बताया कि हादसे के वक्त करीब 70 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से अधिकतर बचकर बाहर निकल आए, लेकिन आठ लोग अब भी फंसे हुए हैं। बचावकर्मियों को सुरंग बोरिंग मशीन तक पहुंचने में सफलता मिली है, लेकिन गाद और पानी के कारण आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा है।

राज्यपाल ने लिया संज्ञान, राहत कार्य तेज

तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

35 साल पुरानी परियोजना, 9 किलोमीटर का निर्माण बाकी

एसएलबीसी परियोजना को 35 साल पहले मंजूरी मिली थी, लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हो सका है। 44 किलोमीटर लंबी सुरंग में अभी 9 किलोमीटर का निर्माण बाकी है। हादसे के बाद राज्य सरकार पर परियोजना में देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

आज शाम तक राहत की उम्मीद?

तेलंगाना सरकार में मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि फंसे हुए मजदूरों को निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज शाम तक उन्हें बचा लिया जाएगा। हालांकि, बचाव कार्य की जटिलताओं को देखते हुए यह आसान नहीं दिख रहा।

सरकार और प्रशासन पूरी ताकत से जुटा है, लेकिन मजदूरों के परिवारों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा कि बचाव दल कब तक इस चुनौती से पार पाता है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
वेलेंटाइन डे पर घर से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, किशोरी अस्पताल में भर्ती | शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध, नगर परिषद करेगी सख्त कार्रवाई | राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां |