प्रदेश में नि:शुल्क दवा योजना के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर मध्यप्रदेश गए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के दल ने शुक्रवार को दूसरे दिन दवा आपूर्ति प्रणाली का अवलोकन करने के लिए सिहोर ज़िले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण किया।
राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि के नेतृत्व में कार्यकारी निदेशक लॉजिस्टिक डॉ. कल्पना व्यास, राज्य नोडल अधिकारी इन्वेंट्री एवं सप्लाई चैन डॉ. प्रेम सिंह, राज्य नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना डॉ. राम बाबू जायसवाल ने मध्यप्रदेश के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, लुसड़िया, सिहोर तथा सिविल हॉस्पिटल ईछावर के दवा सब स्टोर का भ्रमण कर दवा आपूर्ति प्रबंधन की जानकारी ली।
दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र तक आरबीएसके वाहनों के माध्यम से दवा आपूर्ति प्रणाली की जानकारी ली। साथ ही, क्यूआर कोड से रोगियों का अस्पताल में रजिस्ट्रेशन, लाइन मैनेजमेंट सहित अन्य बेस्ट प्रेक्टिसेज की भी जानकारी ली।
मध्यप्रदेश के उप निदेशक एनएचएम डॉ. मनीष सिंह, सीएमएचओ सिहोर डॉ. सुधीर धारिया एवं एसपीओ शिरीष तिवारी ने फील्ड विजिट का समन्वय किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.