संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने जोधपुर जिला अंतर्गत पंचायत समिति केरू की कराणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को 35 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय भवन का विधिवत् रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया।
संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने मिनी सचिवालय के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन एवं लक्ष्य अंत्योदय के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी सचिवालय की स्थापना की जा रही है।
एक छत के नीचे मिलेगी विभिन्न विभागों की सेवाएं -
पटेल ने कहा ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे ग्रामीण विकास,पंचायतीराज,राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी मिलेंगे। इससे गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और आमजन की प्रशासन तक सीधी पहुंच सुनिश्चित होगी।साथ ही ग्रामीणों को दिन–प्रतिदिन के सरकारी कार्यों के लिए दूर–दराज में नहीं जाना पड़ेगा।
क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर हो,ये हमारा सामूहिक दायित्व -
पटेल ने कहा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर हो यह हमारा सामूहिक का दायित्व है। इसके लिए सरकार के साथ समुदाय के स्तर पर भी प्रयास कर स्कूलों का अवसंरचनात्मक विकास किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से 8.00 लाख की लागत से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तेतरवालों की ढाणी में कक्षा–कक्ष निर्माण के कार्य की अनुशंसा की।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम जल्दी ही किसानों को दिलाया जाएगा -
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मूंग एवं बाजरा की फसल के बीमा क्लेम के संबंध जिला स्तरीय समिति में किसानों के पक्ष में फैसला हो चुका है और प्रकरण राज्य स्तरीय समिति के समक्ष लंबित है। राज्य स्तर पर किसानों के हित में निर्णय करवाकर बीमा क्लेम दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा सभी किसान आदान–अनुदान का लाभ लेने के लिए जनाधार में ई–मित्र के माध्यम से अपना आवश्यक डाटा अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों व गरीबों के हितों के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी,प्रधान केरू अनुश्री पूनिया,उप प्रधान केरू जयसिंह, उप प्रधान धवा शेराराम पाबड, सरपंच गुड्डी देवी, पूर्व प्रधान रूघाराम गोविंद टाक, लालाराम सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.