जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024: BJP का यू-टर्न, वापस ली 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बदलाव के साथ होगी जारी

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन मुताबिक पार्टी ने यह लिस्ट किन्हीं कारणोंवश वापस ले ली है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ बदलावों के बाद दोबारा यह लिस्ट जारी की जाएगा. बता दें, पहले फेज की वोटिंग के लिए 15, दूसरे चरण के मतदान के लिए 10 और तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए पार्टी ने 19 कैंडिडेट्स की लिस्ट घोषित की है.

पहली लिस्ट के मुताबिक अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे.

इसके आलावा कुलदीप राज दुबे रियासी से, रोहित दुबे माता वैष्णो देवी से और चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से चुनाव लड़ेंगे. पवन गुप्ता उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत अखनूर से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पार्टी के सीनियर लीडर्स 8 रैलियां करेंगे. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

डॉ. निर्मल सिंह का नाम नहीं
इस लिस्ट को ध्यान से देखा जाए तो इसमें पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता का नाम शामिल नहीं है. बता दें, निर्मल सिंह 2014 के विधानसभा चुनाव में बिलावर सीट से विजयी हुए थे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का भी लिस्ट में नाम शामिल नहीं है. इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने दो कश्मीरी पंडितों को भी टिकट दिया है. बीजेपी ने शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और अशोक भट्ट को हब्बाकदल से कैंडिडेट घोषित किया है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को भी कैंडीडेट घोषित किया गया है. उन्हें नागोटा से टिकट मिला है. इससे पहले वे नेशनल कॉफ्रेंस में थे.

रविवार को हुई थी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग
इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत सीनियर लीडर शामिल हुए थे.

पहले फेज में यहां होगी वोटिंग
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, इंदरवाल, शोपियां, डोडा पश्चिम, रामबन, बनिहाल, डी.एच. पोरा, कुलगाम, किश्तवाड़, भद्रवाह, डोडा, नागसेनी, पहलगाम, देवसर, दुरू, कोकेरनाग(एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफावाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पैड, डेर

दूसरे चरण में यहां पड़ेंगे वोट
माता वैष्णो देवी, गांदरबल, रियासी, कंगन(एसटी), हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरास जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़(एसटी), कालाकोट, सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी(एसटी), बुद्धल (एसटी), थनामंडी(एसटी), सुननकोट (एसटी), पुंछ हवेली, मेंढर(एसटी).

तीसरे दौर की यहां होगा मतदान
करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, जम्मू पूर्व, नरगोटा, जम्मू पश्चिम, बाहु, जम्मू दक्षिण, आरएस पुरा, रामगढ़ (एससी), सुचेतगढ़(एससी), बिश्राह(एससी), सांबा, विजयपुर, बारामूला, गुलमर्ग, हीरानगर, कठुआ(एससी), जसरोटा, बसोहली, बिलावर, बनी, रामनगर (एससी), चेनानी, उधमपुर पूर्व और पश्चिम, गुरेज(एसटी), बांदीपोरा, सोनावारी, पट्टन, क्रीरी, वागूरा

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |