राजसमंद: नरभक्षी पैंथर ने बकरियां चरा रही महिला का किया शिकार

वन्य जीवों के आबादी के​ निकटवर्ती क्षेत्रों में आने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में सोमवार दोपहर को बीड़ में बकरियां चरा रही महिला का पैंथर ने शिकार कर लिया. महिला के साथ आई अन्य बच्ची की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आए, तब तक पैंथर ने उसे मार डाला था. वन विभाग व पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया. साथ ही वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत दी है. पैंथर के हमले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, जबकि वन विभाग ने पिंजरा लगवाकर उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

राजसमंद के उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि भील बस्ती, मोरवड़ निवासी रुकमादेवी पत्नी रामू गमेती पिपलांत्री पंचायत के अंडेला क्षेत्र में बकरियां चरा रही थी. तभी मार्बल पत्थरों से निकल कर आए पैंथर ने अचानक हमला कर दिया. वह महिला को घसीटकर झाड़ियों में ले गया. इससे महिला का शरीर क्षत विक्षत हो गया. उसके साथ ही बकरियां चरा रही बालिका चीखी. उसने भागकर ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी. इस पर बड़ी तादाद में ग्रामीण, मार्बल माइंस मालिक व श्रमिक मौके पर पहुंचे. बाद में सूचना पर राजसमंद से वन विभाग की टीम भी आई और शव को कब्जे में लेते हुए घटना स्थल का मुआयना किया. वन विभाग के सतर्कता दल ने ग्रामीणों व माइंस पर कार्य करने वाले लोगों को भी सावधान रहने की नसीहत दी है. वन विभाग ने ​पैंथर को पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा रखवाने की तैयारी शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुकी दो घटनाएं

 राजसमंद में पिछले दो माह में यह तीसरी बड़ी घटना है. इससे पहले देलवाड़ा के पास यही पैंथर एक बच्ची को उठा ले गया था, जबकि बोरज का खेड़ा में पैंथर ने एक युवक को अपना निवाला बना लिया था. पैंथर बोरज, मुंडोल क्षेत्र में आए दिन पैंथर वाहन चालकों व पैदल राहगीरों पर हमले कर रहा है. इसे लेकर बोरज सरपंच डिम्पल कंवर और वार्डपंच डूंगरसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग के उपवन संरक्षक से लेकर जिला कलक्टर तक को शिकायत कर दी, लेकिन पैंथर को पकड़ने के कोई प्रयास नहीं हुए. ग्रामीणों का कहना था कि पैंथर नरभक्षी हो चुका है, वह इंसानों पर हमले कर रहा है. इसी के तहत अब उसने अड़गेला क्षेत्र में बकरियां चरा रही महिला पर हमला कर उसे मार डाला.

पति की पहले ही हो चुकी है मौत
 मृतक रुकमादेवी के पति रामू गमेती की पांच वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. परिवार में उसके तीन बेटे व दो बेटियां है. वह बकरियों का पालन कर घर गुजारा चला रही
थी और उसके बेटे मजदूरी करते हैं.

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |